उत्तर प्रदेश : SHO और सिपाहियों पर महिला सिपाही ने लगाया वसूली का लगाया, DGP को लिखे पत्र में बताया…

खबर यूपी के सीतापुर जिले से है, जहां मछरेहटा थाना परिसर में दारोगा द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब एक और थानाध्यक्ष व 2 सिपाहियों पर महिला कांस्टेबल ने ड्यूटी लगवाने के बदले सुविधा शुल्क मांगने का गंभीर आरोप लगा दिया है। महिला कांस्टेबल ने थानाध्यक्ष रामकोट बलवंत शाही व 2 सिपाहियों के खिलाफ प्रताड़ना व सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाकर डीजीपी को पत्र लिखा है।

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने पहले लिखा गया महिला कांस्टेबल का पत्र वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में घिर गई। ये पूरा मामला रामकोट थाना इलाके का है। जहां तैनात महिला कांस्टेबल ने डीजीपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसे बाहर की ड्यूटियों पर भेजा जाता है।

 

आरोप है कि बाहर की ड्यूटियों पर न भेजने के नाम पर थाने में तैनात एचएम सिपाही शैलेश श्रीवास्तव और मुख्य आरक्षी रविन्द्र रावत द्वारा कई बार रुपयों की मांग की गई है। रुपए नहीं देने पर ये लोग उसे ड्यूटी के नाम पर प्रताड़ित करने लगे। बीती 6 मार्च को सीओ सिटी द्वारा महिला आरक्षी की छुट्टी पांच दिनों के लिए स्वीकृत की गई थी।

 

महिला कांस्टेबल ने पत्र में बताया
डीजीपी को लिखे पत्र में महिला कांस्टेबल ने बताया है कि जब उसने अपनी रवानगी को लेकर थानाध्यक्ष बलवंत शाही और एचएम शैलेश श्रीवास्तव समेत मुख्य आरक्षी रविन्द्र रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी एएसपी और एसपी भी पैरवी कर देंगे तो भी वह रवानगी करेंगे। यहां हमारी पावर है। इन लोगों ने कहा कि अगर इसकी शिकायत कहीं करोगी तो तुम्हें ड्यूटी भी करना सिखा देंगे। इसी जगह दूसरी महिला आरक्षी की इन लोगों ने रवानगी कर दी। महिला कांस्टेबल ने लिखा कि ऐसे सिर्फ मुझे प्रताड़ित करने के मकसद से किया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget