गाजियाबाद : 23वीं मंजिल से कूदकर छात्र ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- ‘फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म…’

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ATS एडवांटेज सोसाइटी में गुरुवार देर रात 12वीं के छात्र नव खन्ना उर्फ कविश की 23वीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है- ‘आई फियर कि सुसाइड फेल न हो जाए। फ्लोर 24, डेथ कन्फर्म।’ ये घटना उस समय घटी जब नव और उसके दो दोस्त 24वें फ्लोर के टेरिस पर खड़े होकर मोबाइल से फोटोग्राफी कर रहे थे। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी है।

 

ये है मामला…
दरअसल, इंदिरापुरम के नीतिखंड-तीन में रहने वाले 17 साल के नव खन्ना उर्फ कविश ने 2024 में 12वीं का एग्जाम दिया था। जिसका अभी रिजल्ट आना बाकी है। 11 अप्रैल को देर शाम वो अपने दो दोस्तों ईशान और कार्तिक संग ATS एडवांटेज सोसाइटी में आया। यहां पर 21 नंबर टॉवर में उनका दोस्त प्रणय रहता है। चारों दोस्त 24वें फ्लोर पर पहुंच गए, जहां टेरिस है। रात लगभग पौने 10 बजे इसी बीच नव खन्ना 23वें फ्लोर से नीचे गिर गया। पुलिस उसको लेकर तुरंत शांति गोपाल हॉस्पिटल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

 

मामले में क्या बोली पुलिस
इस मामले में ACP स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि RWA और सिक्योरिटी से सूचना मिलते ही इंदिरापुरम थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची। वहां उसके दोस्तों से पूछताछ की। दोस्तों का कहना है कि वे सभी 24वें फ्लोर टेरिस पर मोबाइल से फोटोग्राफी कर रहे थे। ATS सोसाइटी में रहने वाला दोस्त प्रणय अपने फ्लैट पर चला गया। अब टेरिस पर नव खन्ना समेत ईशान और कार्तिक बचे थे। इन दोनों दोस्तों ने बताया कि प्रणय के जाने के बाद नव ये कहकर नीचे चला गया कि वो अभी थोड़ी देर में आ रहा है। 24वें फ्लोर से वो सीधा 23वें फ्लोर पर आया और बालकनी से नीचे कूद गया। इसके बाद उसके गिरने की तेज आवाज आई।

 

ACP के अनुसार, पुलिस जब छात्र को शांति गोपाल हॉस्पिटल में लेकर पहुंची तो वहां उसकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट की लिखावट को मैच कराया जा रहा है। बाकी अन्य सभी बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget