उत्तर प्रदेश : काशी विश्वनाथ मंदिर में UP पुलिस के जवान सनातनी वेशभूषा में आएंगे नजर !

बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर के आदेश पर यहां ‘नो टच रूल’ लागू किया गया है। इस आदेश के बाद अब मंदिर में पुलिसकर्मी सनातनी वेश भूषा में नजर आएगे। आपको बया दें ऐसा नियम अभी तक किसी भी मंदिर में लागू नहीं हुआ है।

सनातनी ड्रेस कोड लागू

‘नो टच रूल’ रूल के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर के गभगृह में पुलिसकर्मी अब पुजारी के वेश में धोती-कुर्ता और रुद्राक्ष के माला के साथ ड्यूटी करते नजर आएगे। जिसके तहत दर्शनार्थियों को कोई स्पर्श नहीं करेगा और उनसे कोई धक्का मुक्की न हो इसलिए पुलिस के जवान अब वर्दी छोड़कर पुजारी के वेश में यहां तैनात होंगे।

 

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि जो श्रद्धालु देश के कोने-कोने से बाबा के दर्शन के लिए आ रहे हैं, उन्हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए ये खास व्यस्था की गई है। हर आठ घंटे में इनकी ड्यूटी भी बदली जा रही है।

 

जानकारी देते हुए काशी विश्वनाथ धाम के एसडीएम शंभू शरण सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ मंदिर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सनातनी वेशभूषा में पुलिस के जवान धोती-कुर्ता और गले में रुद्राक्ष पहनकर श्रद्धालुओं का स्वागत कर रहे हैं। पुलिस कमिश्नर का यह योजना श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ा मददगार साबित हो रहा है। श्रद्धालुओं के बीच में पुलिस के जवान श्रद्धालुओं के साथ कुशल व्यवहार करते हुए गर्भ गृह में दर्शन करवा रहे हैं।

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget