पहली बार बतौर कप्तान आईपीएल में शुभमन गिल मैदान में उतरे हैं। गुजरात टाइटंस ने उन्हें इस सीजन टीम की कप्तानी सौंपी है और यही कारण है कि इस खिलाड़ी का अब कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। दरअसल, शुभमन गिल ने बुधवार को राजस्थान के खिलाफ मैच में आपा खो दिया। शुभमन गिल अंपायर के एक फैसले पर भड़क गए जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस को पांच रनों का नुकसान हुआ।
बता दें कि राजस्थान की बल्लेबाजी के दौरान 17वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसने विवाद खड़ा कर दिया। मोहित शर्मा ओवर की आखिरी गेंद फेंक रहे थे जिसे अंपायर ने वाइड दिया। इस फैसले को गुजरात ने डीआरएस से चैलेंज किया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखा और गेंद को वैध करार दिया, लेकिन अचानक कुछ ही सेकेंड बाद तीसरे अंपायर ने अपना फैसला पलट दिया। ये सब देख शुभमन गिल हैरान रह गए। उन्होंने मैदानी अंपायरों से बात की। ये बातचीत काफी देर तक चलती रही।
मैदान में मोहित शर्मा की आखिरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका लगाया और इस तरह गुजरात को कुल पांच रनों का नुकसान हुआ। अगर तीसरा अंपायर उस गेंद को वाइड नहीं देता तो मोहित शर्मा की आखिरी बॉल पर बाउंड्री भी नहीं आती।
वहीं दूसरी तरफ अगर राजस्थान रॉयल्स की पारी की बात करें तो कप्तान संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज रियान पराग ने गुजराती गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। गुजरात ने राजस्थान के ओपनर यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर को जल्दी आउट कर दिया था लेकिन इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने तीसरे विकेट के लिए 78 गेंदों में 130 रन जोड़ दिए। रियान पराग ने 5 छक्कों के दम पर 76 रन बनाए।