उत्तर प्रदेश : ईद को लेकर यूपी पुलिस की तैयारी है खास, नमाज स्थलों के आसपास ड्रोन कैमरे से रखी जा रही निगरानी

ईद-उल-फितर को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए यूपी पुलिस अर्लट मोड पर है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश ने मुताबिक, प्रदेश में कुल 37,018 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी। जिसको देखते हुए नमाज और अन्य कार्यक्रमों से संबंधित धार्मिक स्थलों का पुलिस लगातार गश्त और निगरानी कर रही है। साथ ही प्रदेश के जिलों में चिन्हित 2,912 संवेदनशील स्थान ( हॉट- स्पाट्) चिन्हित करते हुए सेक्टर स्कीम लागू करते हुए पुलिस व्यवस्थापन किया गया है। यहीं नहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

 

 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर से 241 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी एसडीआरएफ, 8 कंपनी एसएसएफ और 229 कंपनी सीआरपीएफ को तैनात किया गया है। वहीं 2 अपर पुलिस अधीक्षक और 6 पुलिस उपाधीक्षकों की ड्यूटी लगाई गयी है। सादे वस्त्रों में भी महिला व पुलिसकर्मियों की टीमें बाडी वार्न कैमरे एवं वायनाकूलर के साथ लगाया गया है।

17 Mar
46°F
18 Mar
65°F
19 Mar
64°F
20 Mar
43°F
21 Mar
51°F
22 Mar
55°F
23 Mar
54°F
17 Mar
46°F
18 Mar
65°F
19 Mar
64°F
20 Mar
43°F
21 Mar
51°F
22 Mar
55°F
23 Mar
54°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark