IPL 2024 : क्या राजस्थान रॉयल्स का विजय रथ रोक पाएगी मैदान में उतरी RCB ?

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प है। मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के होम ग्राउंड पर यानी कि जयपुर में है। मतलब, IPL 2024 में अब तक घरेलू टीमों का जिस तरह से जोर चला है, उसपर नजर डाले तो विजय रथ पर पहले से ही सवार राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा RCB पर भारी दिखाई पड़ता है। लेकिन, फिर जयपुर में किए RCB के पिछले प्रदर्शन पर निगाह जैसे ही जाती है, सारी बाजी पलटती दिखती है।

 

दरअसल, 14 मई 2023 को खेले मुकाबले में RCB ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स को 112 से रन करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में RCB से मिले 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स 20 तो छोड़िए 11 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी थी और सिर्फ 59 रन बनाकर आउट हो गई थी।

 

ये आंकड़ा देखिए, विराट कोहली IPL 2024 में 181 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट के अकेले के रन फाफ डु प्लेसी, मैक्सवेल और ग्रीन के बनाए कुल रनों से ज्यादा है। फाफ डु प्लेसी, मैक्सवेल और ग्रीन ने मिलकर 13.25 की औसत और 119.5 की औसत से सिर्फ 159 रन ही बनाए हैं।

 

उधर, RCB के सामने दूसरी मुश्किल घर से बाहर जीतने की है। IPL 2024 में भले ही घरेलू टीमों दबदबा रहा है। लेकिन, अपनी दूसरी जीत को हासिल करने और राजस्थान रॉयल्स को पॉइंट्स टेबल में फिर से टॉप पर काबिज होने से रोकने के लिए उसे जयपुर का मैदान मारना ही होगा। ऐसा नहीं करने पर पॉइंट्स टेबल में उसकी स्थिति और बिगड़ती दिखेगी, जो कि उसके आगे बढ़ने में रुकावट पैदा कर सकती है।

 

 

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget