2024 लोकसभा चुनाव सिर पर है। सभी राजनीतिक पार्टी अपने-अपने गढ़ में जनता को लुभाने के लिए चुनावी सभा करने में जुट गई है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 400 पार करने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष लगातार रैलियां कर मोदी सरकार पर हमलावर है। केंद्र की मोदी सरकार और विपक्ष की चुनावी तैयारियों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। इसी क्रम में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नोएडा सेक्टर 37, ग्राम चलेरा और आसपास के इलाकों में बीएसएफ के साथ मिलकर पुलिस ने एरिया डोमिनेशन किया। यहीं नहीं गड़बड़ी के इरादे पालने वालों को पुलिस ने सीधे लहजे में चेतावनी दी कि अगर चुनाव में किसी ने व्यवधान पहुंचाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस ने मतदाताओं को ये संदेश देने की कोशिश करी की पुलिस-प्रशासन उनकी रक्षा के लिए खड़ा है। निर्भीक होकर वो मतदान केंद्र पर जाएं और वोट करें।
7 चरणों में होगा चुनाव
गौरतलब है कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करते हुए बताया था कि चुनाव 7 चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। बता दें लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित होंगे।