महोबा : पुलिस ने किया अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा, भारी संख्या में बने अधबने तमंचे, कारतूस व उपकरणों सहित तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

बुंदेलखंड के महोबा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी संख्या में बने अधबने तमंचे, कारतूस व तमंचे बनाने के उपकरणों सहित तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

आपको बता दें कि आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर पुलिस अपराधियों व अराजक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में शहर कोतवाल नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर बरातपहाड़ी गाँव मे दबिश देकर अवैध असलहा फैक्ट्री संचालित कर रहे तीन शातिर अभियुक्तों राजू विश्वकर्मा, संतोष व बृजगोपाल को गिरफ्तार कर लिया, और मौके से 315 बोर के दो देशी तमंचे, एक 12 बोर तमंचा, दो 12 बोर अद्धी, एक 315 बोर अद्धी, एक 12 बोर की बंदूक सहित कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण बरामद किए।

 

पकड़े गए अभियुक्तों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि लोकसभा चुनावों के चलते तमंचों की माँग को देखते हुए वह मोटी रकम कमाने की फिराक में थे।

 

 

19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
19 Mar
63°F
20 Mar
41°F
21 Mar
51°F
22 Mar
53°F
23 Mar
48°F
24 Mar
54°F
25 Mar
45°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark