नोएडा : लोकसभा चुनाव से पहले पकड़ा गया 11 लाख 58 हजार 400 रुपए कैश, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा के ईस्टर्न पेरीफेरल कासना सिरसा टोल के पास चेकिंग के दौरान 11 लाख 58 हजार 400 रुपए कैश बरामद किए गए है। ये पैसा ईस्टर्न पेरीफेरल के जरिए गौतमबुद्ध नगर में पैसा लाया जा रहा था। इतनी बड़ी मात्रा में पकड़े गए कैश की जानकारी आयकर विभाग को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार, वाहन चालक के द्वारा बरामद की गई धनराशि के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।

बता दें कि एसएस टीम ईस्टर्न पेरीफेरल के कासना सिरसा टोल पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम को शक होने पर गाड़ी नंबर DL3CCV3909 को रोका गया। ये कार राकेश कुमार पुत्र काशी राम निवासी बदरपुर चला रहे थे। गाड़ी की चेकिंग करने पर कुल 11 लाख 58 हजार 400 रुपए बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान चालक इन पैसों का कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सका। बरामद राशि के बारे में आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। साथ ही कासना थाने में FIR दर्ज कराते हुए पैसों को जमा कर दिया गया है।

19°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark