कभी मौजमस्ती, कभी आपसी विवाद तो कभी मारपीट, जी हां ये बुंदेलखंड के महोबा का जिला अस्पताल है। जहां बेहतर इलाज के अलावा सबकुछ होता है, कई बार लापरवाही के चलते मरीजों की जान तक चली जाती है। लेकिन किसी पर कभी कोई कार्यवाही न होने से अस्पताल कर्मियों व डॉक्टरों के हौसले बुलंद हैं। यही वजह है कि गुरुवार को जिला अस्पताल में एक युवक की लात जूतों से पिटाई करता डॉक्टर सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित की शिकायत पर डीएम मृदुल चौधरी ने टीम गठित कर मामले की जाँच के आदेश दिए हैं।
आपको बता दें कि जिला अस्पताल पहुंचे निक्की नाम के युवक की किसी बात को लेकर अस्पताल में टेलीमेडिसिन के पद पर तैनात डॉक्टर आर.पी. सिंह से कहा सुनी हो गई, और डॉक्टर का पारा ऐसा चढ़ा कि उसने अपने चैम्बर में ही युवक को फर्श पर गिराकर लात घूँसों से मारना पीटना शुरू कर दिया। जब इससे भी डॉक्टर का मन नहीं भरा तो युवक को घसीटते हुए चैंबर के बाहर लाया और गैलरी में जूतों से जमकर मारा पीटा। डॉक्टर की ये करतूत अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वहीं पीड़ित ने डीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की माँग की, जिसके बाद डीएम ने टीम गठित कर मामले की जाँच कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
बताया जाता है कि टेलीमेडिसिन के पद पर तैनात डॉक्टर आर.पी. सिंह आये दिन विवादों में रहता है, इसके साथ ही बेखौफ होकर अपने चैंबर में मरीजों को देखता है और खुलेआम बाहरी दवाएं लिखता है। लेकिन जिम्मेवार इससे अंजान बने हुए हैं। या फिर ये मान लिया जाए कि डॉक्टर के पेशे को कलंकित करने वाले इस भ्रष्ट व दबंग डॉक्टर को हुक्मरानों से लेकर खादी का भी संरक्षण प्राप्त है। जिसके चलते यह मरीजों से लूट करने के साथ ही खुलेआम गुंडई कर रहा है।