यूपी के मेरठ जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब यहां जानी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने लिसाड़ी गेट थाने में तैनात एक दरोगा पर मकान का ताला तोड़कर मकान पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए SSP को शिकायती पत्र देकर न्याय मांगा। पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपने मकान के कागजात लेकर दरोगा के पास पहुंचा तो दरोगा ने पीड़ित को एनकाउंटर में मरवाने की धमकी भी दी। फिलहाल, शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।
मामले में जानकारी देते हुए उपेंद्र सिंह पुत्र छिद्दा ने सोमवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बताया कि उसने मोदीपुरम स्थित दिव्यालोक कॉलोनी में रविंदर पांडे रोहित पांडे से एक मकान अपने रिश्तेदारों को दिलाया था, मकान का पूरा पेमेंट रोहित पाण्डेय ने प्राप्त कर लिया था। इस दौरान एक लाख रुपए बनामे के दौरान देने तय हुए थे। वह काफी समय से रविंद्र पांडे और उसके भाई को बैनामा कराने के लिए फोन कर रहा था, लेकिन दोनों भाइयों ने बैनामा कराने से इनकार कर दिया था और दोनो भाइयों ने धोखा करते हुए 27 अगस्त 2021 को रश्मि राजपूत पत्नी श्री सुभाष चन्द निवासी बी 42 वृन्दावन एक्लेव अम्हेडा रोड को वैनाम कर दिया।
पीड़ित के अनुसार, जब वह मकान पर पहुंचा तो मकान का ताला टूटा हुआ था। मकान के अंदर उसके रिश्तेदारों का बहुत सा कीमती सामान भी था। अडोस-पडोस के लोगों से पता किया तो पता चला कि सब इन्सपैक्टर महेश चन्द जो अब लिसाड़ी गेट थाने में तैनात है ने मकान खरीद लिया है। जानकारी मिलने के बाद पीड़ित लिसाड़ी गेट थाना पहुंच गया। वहां दारोगा को एग्रीमेंट दिखाया तो दारोगा ने उसके साथ अभद्रता करते हुए एनकाउंटर में मरवाने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी दे डाली।
जिसके बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए दरोगा से खतरा जताया है और न्याय मांगा है, वहीं एसएसपी ने पीड़ित को मामले की जांच करा कर न्याय का भरोसा दिया है।