मुजफ्फरनगर : ड्रोन कैमरो से निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस, आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी तैयारी

आगामी त्यौहारों और लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मुजफ्फरनगर नगर क्षेत्र में रूट मार्च/ फ्लैग मार्च कर स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
दरअसल, जनपद में आगामी त्यौहारों व लोकसभा निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने, कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा यातायात व्यवस्था सुचारु रखने हेतु जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषक सिहं ने नगर क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर स्थानीय पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ रूट मार्च/फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।

ड्रोन कैमरो से सतत निगरानी
बता दें मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहो/ भाड़ एवं सवेदनशील क्षेत्रो की ड्रोन कैमरो से सतत निगरानी की जा रही है। अधीकारीगण द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करने, साथ की कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे आपसी सौहार्द खराब हो ना करने तथा किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च के उपरान्त अधिकारीगण द्वारा पुलिसबल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, भीड़भाड़ वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर बैरिकेट कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की लगातार चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

बताते चले कि फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Report By : समीर कुमार

Web sitesi için Hava Tahmini widget