गाजियाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने उन्हें लात-घूंसे और लोहे के पंच से काफी पीटा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक हमलावर दिल्ली पुलिस के एसएचओ का बेटा है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
मामले में जानकारी देते हुए गाजियाबाद में निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सौन्द्रा निवासी विनीत त्यागी ने बताया कि 11 मार्च की रात लगभग साढ़े 11 बजे मैं एक बर्थडे पार्टी से लौट रहा था। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में न्यायखंड स्थित ओरेंज ट्री होटल के पास दो युवकों ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। उन्होंने लोहे के पंच से मेरी आंख के ऊपर, कनपटी और सिर में कई जगह वार किए। मेरे साथ ड्राइविंग सीट पर रिंकू त्यागी बैठा था। उसने बचाने की कोशिश की तो हमलावरों ने उसको भी पीटा।
आगे बताया कि हमलावरों में एक व्यक्ति ने ये भी कहा कि उसका पिता दिल्ली पुलिस में एसएचओ है, इसलिए उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे। कानूनी कार्रवाई करने पर भाकियू नेता को गोली मारने की धमकी देते हुए दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए।
भाकियू नेता विनीत त्यागी का कहना ये भी है कि हमले के बाद मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। साथी ने मुझे ऐमी केयर अस्पताल में भर्ती कराया। आंख के ऊपर और माथे पर करीब 10 टांके आए हैं। सिर में भी कई जगह चोटें आई हैं। विनीत त्यागी ने 13 मार्च की रात इंदिरापुरम थाने पर पहुंचकर इस मामले में अनमोल और अक्षित त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मेरठ जनपद में ग्राम भूनी के रहने वाले हैं। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ आईपीसी सेक्शन- 352, 323, 308, 506 में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।