बिहार : कैदी को छोड़कर ‘खैनी’ खाने में व्यस्त ASI हुए सस्पेंड, SSP ने होमगार्ड के खिलाफ की ये कार्रवाई…

बिहार के दरभंगा में लापरवाही और पुलिस की छवि धूमिल करने के आरोप में ASI सरयुग प्रसाद सिंह को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया है। साथ ही होमगार्ड अनिल कुमार पर भी गाज गिरी गई है। उससे अगले तीन महीने तक काम नहीं लेने की अनुशंसा की गई। दरभंगा के एसएसपी ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया है कि आगे भी ऐसे लापरवाह पुलिसवालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी तेजी से वायरल हुई। फोटो में एक पुलिस अधिकारी सरयुग प्रसाद सिंह हथकड़ी लगे एक कैदी के साथ दरभंगा जिला अदालत और दरभंगा एसएसपी दफ्तर के ठीक बीच सड़क किनारे एक चाय नाश्ते की दुकान पर न सिर्फ बैठा नजर आ रहा है, बल्कि कैदी को छोड़ खैनी बनाकर खा रहा है।

इस मामले में एसएसपी ने बताया कि कल बहादुरपुर थाना अंतर्गत एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए लाया गया था। उसी दौरान कोर्ट के सामने जो चाय की दुकान है। वहां पुलिस अधिकारी और होमगार्ड की तरफ से लापरवाही की गयी थी। कैदी को छोड़ पुलिस खैनी खाते पाए गए थे। उनको निलंबित कर दिया गया है और होमगार्ड के जवान को तीन महीने तक काम नहीं लेने की अनुशंसा की गयी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget