उत्तर प्रदेश : सपा के गढ़ में CM योगी ने भरी हुंकार, कहा- ’10 साल में आजमगढ़ की पहचान बदली…’

उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। जिसके चलते आज रविवार को करीब 11.45 बजे पीएम मोदी आजमगढ़ पहुंचे। जहां वह आजमगढ़ एयरपोर्ट और राजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय का इनॉगरेशन किया। इसके अलावा, देशभर में 34 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास व लोकापर्ण किया। इस दौरान सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को स्मृति चिह्न दिया। साथ ही सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आजमगढ़ पहले अपराध और माफियाओं का गढ़ था। 10 साल में आजमगढ़ की पहचान बदली। इससे पहले सुबह वाराणसी में पीएम ने BLW गेस्ट में 100 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।

दरअसल, बीते दिन शनिवार को पीएम मोदी काशी पहुंचे थे। जहां उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट से करीब 30 KM का रोड शो किया। फिर काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। पीएम ने गर्भगृह में बाबा का षोडशोपचार विधि से 30 मिनट तक पूजन किया। मंदिर से बाहर आकर पीएम ने त्रिशूल उठाया और हर-हर महादेव का जयघोष किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget