उत्तर प्रदेश : ट्रेन में महिला अधिवक्ता का पर्स चोरी करते पकड़ा गया दारोगा, फिर जो पता चला होश उड़ा देगा…

अभी तक आपने पढ़ा या सुना होगी की ट्रेन में यात्रा समय चोर ने यात्री का सामान चोरी कर लिया है। लेकिन क्या कभी सुनी है कि ट्रेन में सफर करते समय पुलिसकर्मी ने यात्री का सामान चोरी कर लिया ? चौंकिए मत ऐसा हुआ। दरअसल, बीते दिन यानी शुक्रवार सुबह संगम एक्सप्रेस में एक महिला अधिवक्ता ने अपना पर्स चोरी करने का आरोप लगाते हुए एक सब इंस्पेक्टर को ही पकड़ लिया। इस दौरान शोर मचाने पर यात्रियों ने सब इंस्पेक्टर को घेर लिया। जिसके बाद आरोपी को प्रयागराज जीआरपी लाया गया।

जीआरपी लाए जानें के बाद सब इंस्पेक्टर के परिजन भी आ पहुंचे और उन्होंने सब इंस्पेक्टर की मानसिक हालत ठीक न होने की बात कही। ऐसे में महिला अधिवक्ता ने केस दर्ज नहीं कराया। लेकिन अब ये सवाल उठता है कि यदि दारोगा की मानसिक हालत ठीक नहीं है तो वह विभाग में ड्यूटी कैसे कर रहा है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर की महिला अधिवक्ता अनुप्रीती यादव संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए चली थीं। बी-1 में उनका टिकट आरक्षित था। कौशांबी निवासी एक दारोगा बोगी में चढ़ा। फतेहपुर के खागा इलाके में अचानक से महिला अधिवक्ता ने चोर-चोर का शोर मचाया तो पता चला सब इंस्पेक्टर उनके पर्स को खींच रहा है।

मामले की सूचना मिलने पर ट्रेन में जीआरपी के 2 सिपाही पहुंचे और आरोपी दारोगा को पकड़ लिया। प्रयागराज में मुकदमा दर्ज होने से पहले ही दारोगा की पत्नी जीआरपी थाने पहुंचीं। उन्होंने पुलिस व महिला अधिवक्ता को बताया कि उनके पति की हालत ठीक नहीं है। मामले में मुकदमा दर्ज न होने पर दारोगा को छोड़ दिया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget