मोतीपुर सरपंच एवम उसके देवर की मनमानी को लेकर ग्रामीण ने जन चौपाल में कलेक्टर से की शिकायत

सरकारी जमीन पर कब्जा सहित निजी व्यक्ति को लाभ दिलाने का लगाया आरोप

पाटन – ग्राम पंचायत मोतीपुर में सरपंच सहित उसके देवर के खिलाफ़ ग्रामीणों ने मनमानी करने का आरोप जन चौपाल में कलेक्टर के समक्ष किया है जिससे सरकारी जमीन पर कब्जा किसी व्यक्ति विशेष को लाभ देने के साथ सरंक्षण देने का आरोप ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर दुर्ग सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के समक्ष लिखित शिकायत कि गई है ग्राम पंचायत मोतीपुर , तहसील पाटन के ग्राम सरपंच योगिता साहू एवम उसके देवर परस साहू के द्वारा लमईन तालाब में शासन द्वारा राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के अंतर्गत कार्य कराने के राशि स्वीकृत की गई है जिसके तहत वर्तमान में उक्त तालाब पर मनरेगा के माध्यम से सरपंच और उसके देवर परस साहू द्वारा कार्य कराया जा रहा है कार्य प्रारंभ करने के पूर्व शासन के द्वारा स्वीकृत राशि मद एवम कार्य की सूचना बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है किंतु सरपंच के द्वारा उक्त तालाब में मनरेगा के माध्यम से कार्य कराने हेतु किसी भी प्रकार का सूचना बोर्ड नही लगाया गया है और कितनी राशि शासन के द्वारा स्वीकृत की गई है उसका भी कही उल्लेख नहीं है और न ही ग्राम में किसी प्रकार का सूचना दिया गया है इस प्रकार सरपंच के द्वारा मनमानी तरीके से तालाब में मनरेगा कार्य के दौरान जे. सी. बी. से मुरूम उत्खनन कर अवैध बिक्री की जा रही है ग्राम मोतीपुर के लमईन तालाब खसरा नंबर 651 रकबा 1.45 हे. भूमि पर जे. सी. बी. से मुरूम का उत्खनन किया जा रहा है जबकि मनरेगा के कार्य के दौरान मुरूम उत्खनन का किसी भी प्रकार से प्रतिबंधित रहता है सरकारी भूमि पर लेन देन कर विक्रय करने का मामला

ग्राम पंचायत मोतीपुर में खसरा नंबर-326 रकबा 5.50 हे. शासकीय उचित मूल्य के दुकान एवं सहकारी सोसायटी की भूमि हेतु आरक्षित भूमि है जिसे हेमराज पाल को अवैध कब्जा कराकर हेमराज पाल से बड़ी राशि लेकर उक्त भूमि को विक्रय करने का आरोप भी ग्रामीणों ने लगाया है जिस पर हेमराज पाल के द्वारा गोदाम एवं व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बनाया गया है जबकि उक्त शासकीय भूमि उचित मूल्य की दुकान हेतु आरक्षित भूमि है। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए माँग की है कि उक्त भूमि पर से हेमराज पाल से कब्जा मुक्त कराया जाना आवश्यक है। इसके साथ साथ सरपंच योगिता साहू एवं उसके देवर परस साहू के द्वारा हेमराज पाल को संरक्षण दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री आवास के लिए आरक्षित भूमि पर बनाया गया गोदाम
ग्राम मोतीपुर के आर.सी.एम. भाठा की भूमि जो पी.एम. आवास हेतु आरक्षित भूमि है उसे भी हेमराज पाल के द्वारा कब्जा कर गोदाम बनाया गया है तथा खसरा नंबर-326 में हेमराज पाल के द्वारा बेसकीमती जमीन पर बाउंड्री वॉल बनाकर रेत भण्डारण किया गया है। मोतीपुर के भाठापारा स्थित खसरा नंबर-326 के शेष भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर व फर्जी पट्टा तैयार कर भोले भाले व्यक्त्तियों नाम से फर्जी एग्रीमेंट कर किसी अन्य व्यक्तियों के पास बेच देता है एवं फर्जी पट्टा प्रिंट करवा कर देने वाले को प्रदान करते हैं। परस साहु पैसा लेकर उक्त भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर विक्रय करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका जांच कराया जाना आवश्यक है। इस तरह की शिकायत लेकर ग्रामीणों ने जन चौपाल में कलेक्टर से शिकायत करते हुए उचित कार्यवाही की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई है ।

इस संबंध सरपंच के देवर परस राम साहू ने कहा कि उनके खिलाफ की गई शिकायत झूठी है।शिकायत कर्ता के द्वारा ही गाँव के प्रचलित आबादी में पहले कब्जा किया उसके बाद उसे बेच दिया गया है। उनके द्वारा गाँव के जमीन को बेचे जाने का विरोध किये जाने पर सरपंच को बदनाम करने की नियत से झूठी शिकायत दर्ज कराया गया है जांच के बाद सच सबके सामने आ ही जायेगा ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget