यूपी के मेरठ जिले में मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब यहां करीब 12:00 बजे ब्रह्मपुरी थाना परिसर में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। हैरानी की बात ये है कि मौके पर मौजूद थाना पुलिस कुछ नहीं कर सकी। लेकिन हिम्मत दिखाकर जब पुलिसकर्मियों द्वारा दोनों पक्षों को थाने से खदेड़ा गया तो दबंगों मैं थाने के सामने जमकर लाठी डंडे चलने लगे। इस बीच एक पक्ष ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये है मामला…
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भगवतपुरा के रहने वाले सट्टा किंग जीते और अरुण में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्षों के लगभग तीन दर्जन लोग थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी, तभी दोनों पक्षों के लोगों में थाना परिसर के अंदर मारपीट होने लगी। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। थाने के सामने फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी आरोपियों को पकड़ने दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए।
उधर, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के नगर निगम सफाईकर्मी अध्यक्ष विनेश मनोठिया, गब्बर ठेकेदार सहित सुंदर लाल भुरंडा को पीटने का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष ने अरुण और उसके साथी जेसू पर फायरिंग का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे की महिलाओं पर भी मारपीट का आरोप लगाया है।
मामले में ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग की बात गलत है, दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तलाश की जा रही है। जल्द जेल भेजा जाएगा।