ग्रेटर नोएडा : Blue Sapphire Mall में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरने के कारण 2 लोगों की मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने है, जहां ब्लू सफायर मॉल में दो लोग ऊंचाई से गिर गए। अधिक ऊंचाई होने के कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि गिरने वाले दोनों मजदूर है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें चीख-पुकार मचती नजर आ रहा है।

पुलिस के अनुसार, ये घटना ब्लू सफायर मॉल की है। बिल्डिंग में कुछ मजदूर काम कर रहे हैं। बिल्डिंग में अंडर कंस्ट्रक्शन काम चल रहा है। इस दौरान यह हादसा हुआ। दो मजदूर ऊंचाई से नीचे गिर गए। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है।

15°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark