नोएडा : यूपी पुलिस भर्ती में परीक्षा देने आए फर्जी साल्वर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 लाख रुपये लेकर देने पहुंचा था पेपर

नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस भर्ती में परीक्षा देने आए एक फर्जी साल्वर और असली परीक्षार्थी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, परीक्षा देने का सौदा 5 लाख रुपए में तय हुआ थ। इसमें से एक बार में 20 हजार रुपए और दूसरी बाद में 99 हजार 999 रुपए साल्वर को ट्रांसफर कर दिए गए थे। बाकी परीक्षा देने के बाद ट्रांसफर किए जाने थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, साल्वर फर्जी दस्तावेज लेकर नोएडा के सेक्टर-71 ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल गया। जहां परीक्षा केंद्र के अंदर चेकिंग के दौरान उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने पुलिस को सब बता दिया। पुलिस ने असली परीक्षार्थी को भी गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, फर्जी साल्वर की पहचान बादल चौधरी के रुप में हुई है जो बुलंदशहर का रहने वाला है। वहीं असली परीक्षार्थी हरीशपाल है। बादल चौधरी को हरीशपाल के स्थान पर परीक्षा देनी थी।

पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि हरीशपाल का भाई आकाश ने मुझसे कहा था कि मेरे भाई के बदले में परीक्षा केन्द्र पर आप परीक्षा दे दो तो आपको 5 लाख रुपए दूंगा। लालच में आकर हां कर दी। आकाश ने मुझे 6 फरवरी 2024 को 20 हजार रुपए पेटीएम किए। 18 फरवरी 2024 को 99,999 रुपए फोन-पे यूपीआई माध्यम से दिये। बाकी पैसे पेपर होने के बाद देना तय हुआ था।

जिसके बाद आकाश और हरीशपाल ने मिलकर हरीश के आधार कार्ड पर फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किया। उसके बाद रविवार को द्वितीय पाली की परीक्षा देने ग्लोबल इंडियन इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-71 बादल चौधरी, हरीशपाल के साथ आया था। परीक्षा के दौरान परीक्षा में बैठे बादल चौधरी को गिरफ्तार किया गया और बाहर इंतजार कर रहा हरीशपाल भी गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से एक फर्जी आधार कार्ड, एक फर्जी प्रवेश पत्र आदि बरामद किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget