प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क राशन वितरण योजना में स्थानीय कोटेदार बड़ी धांधली कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कांटे से तौल न करने और मैनुअल कांटे से तौल कर राशन कम देने के अलावा कोटेदार पर बदसलूकी से बात करने का भी लाभार्थियों ने आरोप लगाया है। जनपद के राठ कस्बे में मुगलपुरा मुहल्ले में कोटेदार हरिश्चंद्र साहू सरकारी राशन का वितरण करता है। लेकिन प्रत्येक माह राशन में दो किलो तक की धांधली करने पर लाभार्थी भड़क उठे और कोटेदार पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए कोटा सस्पेंड करने की मांग कर डाली। लोगों का आरोप है कि धांधली करने के कारण कोटेदार बांट वाले कांटे से तौल करता है। जिससे उसने बीते सालों में बड़ी धांधली की है। लोगों ने कोटेदार की अवैध संपत्ति की जांच की भी मांग कर डाली है।
आपको बता दें विगत वर्षों से जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने का काम केंद्र सरकार कर रही है। निशुल्क राशन वितरण योजना प्रधानमंत्री मोदी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना बनी हुई है। प्राइवेट लोगों को सरकारी राशन की दुकानें वर्षों से आवंटित है जिससे कोटेदार सरकारी राशन में जमकर धांधली करते हैं। सरकार द्वारा भेजे जाने वाले चावल और गेहूं में कोटेदार जमकर धांधली करते हैं। प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर घटतौली सहित तमाम शिकायतों को लेकर लाभार्थी लामबंद होते रहते हैं। लेकिन स्थानीय अधिकारियों द्वारा कार्यवाही न किए जाने से लाभार्थियों को खासी दिक्कतों और कोटेदार की धमकियों का सामना करना पड़ता है। जनपद के राठ कस्बे में मुगलपुरा मुहल्ले में संचालित सरकारी राशन की दुकान पर जमकर धांधली हो रही है। लोगों को 2 किलो तक राशन कम दिया जा रहा है। लाभार्थियों का आरोप है कि कोटेदार बदसलूकी के साथ साथ 2 किलो तक राशन कम देता है। और अधिकारी शिकायतों के बाद कार्यवाही भी नहीं करते।