UP Police Constable Exam: परीक्षा में तैनात महिला पुलिसकर्मी की तारीफ करते क्यों नहीं थक रहे अधिकारी !

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हो रही है। इसी क्रम में मुरादाबाद में लगभग 1 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करके रखी है। सुरक्षा व्यवस्था के चलते मुरादाबाद के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एसएस इंटर कॉलेज के सामने एक महिला पुलिसकर्मी ड्यूटी करने के साथ बेटे के प्रति मां का फर्ज निभाती नजर आईं। इसका फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

महिला कॉन्स्टेबल गीता अपने बच्चे को गोद में लिए ड्यूटी कर रही थीं। जो मुरादाबाद की कोतवाली सदर में तैनात हैं। उनकी ड्यूटी 2 दिनों तक मुरादाबाद के एसएस इंटर कॉलेज में है।

महिला कॉन्स्टेबल गीता का कहना है कि घर में उनके पति और बहन हैं। पति भी यूपी पुलिस में हैं और आज परीक्षा में ड्यूटी लगी है। वो सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ड्यूटी पर है। छोटी बहन का भी आज पुलिस भर्ती का पेपर है। इसलिए बच्चे को साथ लेकर मजबूरी में ड्यूटी कर रही हूं। जब मेरा बेटा 5 माह का था, तभी से उसको साथ लेकर आए दिन ड्यूटी करती हूं। अब बेटा डेढ़ साल का हो चुका है तो अब परेशानी कम होती है।

SP ने की महिला पुलिसकर्मी की सराहना
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने महिला पुलिसकर्मी के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि हमारे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर सदैव मुस्तैद रहते हैं।

बता दें महिला पुलिसकर्मी का पति भी पुलिस में है, जिसके चलते परीक्षा के समय वह बच्चे के साथ ड्यूटी करने आईं थीं। सभी लोग अपनी ड्यूटी के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं, ये बहुत अच्छी बात है। ये सराहनीय है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget