टीम इंडिया : राजकोट में जुड़ेंगे रविचंद्रन अश्विन ? BCCI ने दी ये बड़ी जानकारी…

BCCI ने जानकारी ही है कि राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अश्विन टीम इंडिया को जॉइन करेंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, अश्विन राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही टीम को जॉइन करने वाले है। अश्विन को लेकर इस बड़ी अपडेट के आने के बाद टीम इंडिया के सामने जो गेंदबाजी ऑप्शन को लेकर एक सवाल था, वो भी खत्म होता नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि अश्विन अगर टीम से जुड़ेंगे तो जाहिर है कि वो गेंदबाजी करते भी दिख सकते हैं। वैसे उनके गेंदबाजी करने को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

राजकोट में चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले अश्विन को लेकर जो खबर आई वो टीम इंडिया के लिए राहत देने वाली रही। BCCI ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया है कि अश्विन चौथे दिन टीम के साथ जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि भारत को अभी चौथी पारी यानी इंग्लैंड जब दूसरी पारी खेलने उतरेगा तो उसमें गेंदबाजी करनी है। संभव है कि टीम से जुड़ने के बाद अश्विन भारत की ओर से गेंदबाजी करते दिखें। फैमिली इमरजेंसी के चलते नाम वापस लेने से पहले अश्विन ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में ऑलराउंड परफॉर्मेन्स किया था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 37 रन बनाए थे। जबकि दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट अपने नाम कर लिया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget