दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, आज सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 13 फरवरी से 15 फरवरी तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। बता दें कोर्ट ने सिसोदिया को उनकी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए अंतरिम जमानत दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी मामले की जांच के चलते सीबीआई ने 26 फरवरी 2023 को पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 9 मार्च को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार कर लिया।