अलवर : बांग्लादेश की सोनिया युवक से मिलने पहुंची इंडिया:बोली- अलवर के सौरभ ने मुझसे निकाह किया; युवक बोला- जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया

अलवर : अलवर के रहने वाले सौरभकांत तिवाड़ी ने बांग्लादेश में सोनिया से निकाह कर लिया। निकाह के बाद वह सोनिया को छोड़कर इंडिया आ गया। अब सोनिया दो साल के बेटे के साथ अपने पति से मिलने इंडिया आ गई। वह अपने पति को ढूंढ रही है। इधर, सौरभ का कहना है कि उससे जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाया गया और मारपीट की गई। सौरभ के परिवार का दावा है कि उन्हें हनी ट्रेप में फंसाया जा रहा है।

3 अगस्त को नोएडा पहुंची सोनिया का दावा है कि सौरभ ने बांग्लादेश में नौकरी करते हुए उसके साथ निकाह किया। उनका एक बच्चा भी है, जिसे उसका अधिकार दिलाने के लिए वो बांग्लादेश से भारत आई है। इतना ही नहीं सौरभ ने बांग्लादेश में रहते हुए अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था। सोनिया ने अपने और बेटे के साथ सौरभ के कुछ फोटोग्राफ भी सार्वजनिक किए हैं।

बांग्लादेश से आई सोनिया के वकील ने सौरभ कांत के साथ उसकी कई फोटोज को सार्वजनिक किया है। जिनमें से यह एक फोटो है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि गोद में नजर आ रहा बच्चा सौरभ का है।
बांग्लादेश से आई सोनिया के वकील ने सौरभ कांत के साथ उसकी कई फोटोज को सार्वजनिक किया है। जिनमें से यह एक फोटो है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि गोद में नजर आ रहा बच्चा सौरभ का है।

बीकानेर में जन्म, अलवर में रहता है परिवार
सौरभ कांत तिवारी का जन्म बीकानेर में हुआ। उनके पिता यहां इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट में काम करते थे। इसके बाद उनका ट्रांसफर अलवर हो गया था। तब से परिवार अलवर में ही रहता है। हालांकि सौरभ नोएडा में पोस्टेड है।

इस मामले के बाद जब भास्कर ने सौरभ की पत्नी रचना से बात की तो उनका कहना था कि ये स्पष्ट रूप से हनी ट्रेप का मामला है। मेरे पति को परेशान किया जा रहा है। अगर सोनिया को इस मामले को निपटाना भी है तो उसका ये तरीका नहीं है कि वो परिवार को दिमागी तौर पर परेशान करें।

सौरभ बोला- सोनिया और उसके परिवार ने हनीट्रेप किया
सौरभ ने बताया- सोनिया और उसके परिवार ने हनी ट्रेप में फंसाया है। जबरदस्ती निकाह के कागजों पर साइन कराए गए। महिला के आरोप निराधार हैं। परिवार और महिला ने प्लान कर मुझे फंसाया। बांग्लादेश कोर्ट में मैंने तलाक के लिए याचिका दायर की हुई है और फैसला आने का इंतजार है।

सोनिया ने 1 करोड़ की डिमांड की थी, जिसे मैं पूरा नहीं कर पाया। इसलिए वह ऐसा कर रही है। सौरभ ने बताया कि मैं कोविड की वजह से भारत नहीं आ पाया था। ये बांग्लादेश में मेरे घर पर आने लगी थी और मेरे पूजा-पाठ पर रोक लगाने लगी थी। सोनिया और उसके परिवार के लोग मारपीट करते थे। नमाज पढ़ने के लिए कहते थे। मैं भारत वापस आ गया।

नोएडा में जॉब कर रहा था सौरभ
सोनिया के वकील ने बताया है कि साल 2017 में सौरभ तिवारी नोएडा से बांग्लादेश के ढाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में मैनेजर लगा था। वहां सोनिया और सौरभ की मुलाकात हुई। इसके बाद दोस्ती हुई। सौरभ ने सोनिया को प्रपोजल दिया। सौरभ ने सोनिया को बताया था कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद कानूनी रूप से धर्म बदला और दोनों ने निकाह किया था।

दिसंबर 2022 में सौरभ वापस भारत आ गया। इसके बाद से उसने सोनिया का कॉल रिसीव करना बंद कर दिया। 1 मई 2023 को सोनिया ने वकील से संपर्क किया। मैंने कहा कि आप पूरे डॉक्यूमेंट के साथ भारत आइए। 3 अगस्त को सोनिया भारत आई। इसके बाद से सौरभ से मिलने का प्रयास कर रही है।

सोनिया की मांग है कि सौरभ उसे अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार कर लें। इसके बाद वकील ने दोनों के कुछ फोटोग्राफ भी दिखाए। सोनिया ने दावा किया कि बच्चा सौरभ कांत तिवारी का ही है।

सोनिया का दावा है कि सौरभ ने इस्लाम धर्म कबूल करते हुए सोनिया से बांग्लादेश में शादी की थी। वहीं सौरभ का कहना है कि उससे जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।
सोनिया का दावा है कि सौरभ ने इस्लाम धर्म कबूल करते हुए सोनिया से बांग्लादेश में शादी की थी। वहीं सौरभ का कहना है कि उससे जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।

दावा अप्रैल-2021 में सौरभ ने की शादी
वकील ने बताया कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभ तिवारी ने बांग्लादेश में ही सोनिया के साथ निकाह किया था। इसके बाद उसको छोड़ कर भारत आ गया। वह पहले से ही शादीशुदा था। सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा।

छह महीने के लिए टूरिस्ट वीजा पर भारत आई है सोनिया
पुलिस पूछताछ में सोनिया ने अपने सभी दस्तावेज और पासपोर्ट पुलिस को दिखाए हैं। जिनको वेरिफाई किया गया। सोनिया यहां 6 महीने के टूरिस्ट वीजा पर आई है। सोनिया को पुलिस सुरक्षा में सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के एक सेंटर में रखा गया है।

सोनिया का दावा है कि 14 अप्रैल 2021 में दोनों ने शादी की थी। इसके डॉक्युमेंट्स सोनिया ने पुलिस को दे दिए हैं।
सोनिया का दावा है कि 14 अप्रैल 2021 में दोनों ने शादी की थी। इसके डॉक्युमेंट्स सोनिया ने पुलिस को दे दिए हैं।
2017 से 2021 तक सौरभ रहा बांग्लादेश मेंबांग्लादेशी महिला ने ये भी आरोप लगाया कि सौरभ कांत तिवारी पहले से ही शादीशुदा था. सोनिया अख्तर ने बताया कि सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक रहा. वह ढ़ाका में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था.

महिला ने पुलिस को दिखाया अपना और बेटे का पासपोर्ट

नोएडा पहुंचने पर महिला ने पुलिस को अपना व एक साल के बेटे का पासपोर्ट, वीजा एवं नागरिक कार्ड उपलब्ध कराए हैं. उसने पुलिस को बताया की सौरभ ने बांग्लादेश में उसके साथ शादी की है. वह अब नोएडा में ही अपने पति के साथ साथ रहना चाहती है. इसके लिए उसने पुलिस से मदद की मांग की है. वहीं, इस पूरे मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा किया जा रहा है.

प्यार को पाने के लिए पाकिस्तान से नोएडा आई सीमा हैदर

बता दें कि कुछ महीनों पहले ही पाकिस्तान के कराची शहर से सीमा हैदर अपने चार बच्चों को लेकर प्यार की तलाश में नेपाल के रास्ते नोएडा आई थी. नोएडा में सीमा हैदर अब अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. सीमा हैदर और सचिन के बीच प्यार ऑनलाइन पबजी गेम खेलने के दौरान हुआ था. इसके बाद से दोनों साथ जीने-मरने की कसमे खाने लगे. अब दोनों साथ-साथ रह रहे हैं.

नोएडा पुलिस ने क्या कहा?

नोएडा पुलिस ने कहा, ‘एक महिला जो ढाका (बंग्लादेश) की निवासी है और उसने अपने एक साल के बेटे के साथ महिला थाना पर सूचना दी है कि 14 अप्रैल 2021 को सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में उसके साथ शादी (निकाह) की और फिर उसे छोड़कर भारत आ गया। जबकि वह पहले से शादीशुदा था। महिला के मुताबिक, सौरभ बांग्लादेश में 4 जनवरी 2017 से 24 दिसंबर 2021 तक बंग्लादेश (ढाका) में कल्टी मैक्स एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी करता था। पुलिस के मुताबिक, महिला ने अपना और बेटे का पासपोर्ट, वीजा और नागरिक कार्ड उपलब्ध कराया है। मामले की जांच एसीपी महिला सुरक्षा द्वारा की जा रही है।

सोनिया ने धर्म परिवर्तन के साथ निकाहनाम और मैरिज सर्टिफिकेट भी अपने वकील को दिए हैं।

पुलिस जांच में जुटी
ADCP सेंट्रल नोएडा डॉक्टर राजीव दीक्षित ने बताया- ढाका बांग्लादेश की एक महिला ने नोएडा के महिला थाना में शिकायत दी है कि अप्रैल 2021 में थाना सुरजकुंड निवासी सौरभ कांत तिवारी ने उससे बांग्लादेश में शादी की और फिर भारत आ गया। सौरभ पहले से ही शादीशुदा था। महिला ने अपना और दो साल के बेटे का पासपोर्ट, वीजा और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराया है। मामले की जांच ACP महिला सुरक्षा को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget