झुंझुनूं : राह चलती महिला के गले से सोने की चैन तोड़ने वाले 2 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

झुंझुनूं  : झुंझुनूं पुलिस तो मिली बड़ी सफलता राह चलती महिला के गले से चैन तोडकर हुये थे फरार 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार। दोनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले है। आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान काम ली गई बोलेरा गाड़ी को जब्त किया है।

घटना का विवरण परिवादी की जुबानी

संजीव कुमार पुत्र ख्यालीराम कुमावत निवासी एफ-78, मान नगर, स्काई लाईन अस्पताल के पास रोड नं. 3. झुंझुनूं ने एक रिपोर्ट पेश की थी कि 06 अगस्त 2023 को मेरी माताजी हमारे घर से रोड नं. 3 स्काई लाईन अस्पताल के पास झुंझुनूं दक्षिण दिशा में हमारे दुसरे मकान पर जा रही थी। अचानक तेजगति से एक बोलेरो गाडी नं. आर. जे. 18 यू. बी. 5071 आयी तथा जिसके पीछे महाकाल व बाबु लिखा हुआ था जिससे एक व्यक्ति तेज गति से उतर कर मेरी माताजी के पास आया तथा गले से चैन तोड़कर साथ लेकर उसी गाड़ी में बैठकर गाड़ी को तेजगति से चलाकर स्टेशन की तरफ भाग गये।

ऐसे आए पकड़ में

आरोपी घटना के बाद रेलवे स्टेशन की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तुरन्त नाकाबंदी करवाई थी। इस दौरान उदयपुरवाटी पुलिस की ओर से एक गाड़ी जब्त की गई थी, जिसमें हथियार मिले थे। पुलिस ने गाड़ी की जांच की तो नंबर प्लेट फर्जी निकली। लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर

दोनों को गिरफ्तार कर झुंझुनूं जेल में भेज दिया था। जांच के दौरान कोतवाली पुलिस को पता चला की चैन स्नेचिंग में शामिल आरोपी झुंझुनूं जेल में है। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने दोनों को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। घटना के दौरान शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

गिरफतार आरोपियों का विवरण

  • योगेश कुमार पुत्र मुख्तयार सिंह जाति जाट, निवासी भाण्डवा पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा ।
  • सुखविन्दर उर्फ सोकी पुत्र मैनपाल उर्फ मनीराम जाति जाट, निवासी बाढड़ा पुलिस थाना बाढडा जिला चरखी दादरी हरियाणा।
10°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark