जयपुर : वसुंधरा राजे के ड्रीम प्रोजेक्ट के पास खुलेगा राजस्थान कांग्रेस का नया मुख्यालय, खरगे राहुल करेंगे शिलान्यास

जयपुर : राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मीयां तेज होने लगी है. सियासी गलियारों में चुनावी रणतियों को लेकर पार्टीयां आए दिन मंत्रणाएं कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस के आलाकामान ने भी चुनावों के मद्देनजर एक अहम फैसला लिया है. आगामी दिनों में राजधानी जयपुर में राजस्थान कांग्रेस का नया प्रदेश मुख्यालय बनेगा. जो मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास  जयपुर की शान माने जाने वाले नए सिटी पार्क के सामने बनी पीसीसी की बिल्डिंग में होगा.

6 हजार वर्ग गज जमीन पर बनेगा मुख्यालय 
बता दें कि इसके लिए पार्टी  मुख्यालय बनाने के लिए 6 हजार वर्ग गज जमीन अलॉट की जा चुकी है. जल्द ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से इसका शिलान्यास करवाया जाएगा.

23 अगस्त को होना था शिलान्यास 
वहीं आने वाली 23 अगस्त को  इसका शिलान्यास किया जाना था जिसे  राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने करना था. लेकिन दोनों नेताओं के पास समय नहीं होने के कारण फिलहाल इसे टाल दिया गया. जिसके बाद  अब एक नए सिरे से इस कार्यक्रम की तैयारी कर दोनों नेताओं को बुलाने की तैयारी की जाएंगी.

 राहुल-खरगे की  जयपुर में है रैली की प्लानिंग 
प्रदेश मुख्यालय के शिलान्यास के साथ ही  पार्टी सदस्य  राहुल-खरगे की रैली करवाने की भी चर्चाएं है. जिससे विधानसभा चुनावों की तैयारियों को थोड़ा बल मिल सके.विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही शिलान्यास करवाया जा सकता है.

ऐसा बनेगा नया  प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय
मानसरोवर में द्रव्यवती रिवर फ्रंट के पास बनने जा रहा नया कांग्रेस मुख्यालय  6 हजार गज में बनेगा. इसमें सभी मॉडर्न सुविधाओं होगी.इसमें तकरीबन 80 करोड़ की लागत आएगी. यह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी. जिसके हर मंजिल पर छोटे कॉन्फ्रेंस हॉल और एक बड़ा कॉन्फ्रेंस हॉल बनेगा.
ये मिलेगी सुविधाएं
नए मुख्यालय में कैफेटेरिया, जिम, लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं होंगी. पार्टी के सदस्य के लिए अलग से पार्किंग होगी. बता दें मशहूर आर्किटेक्ट से इसका डिजाइन तैयार करवाया गया है. सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल कांग्रेस के नए मुख्यालय के प्रोजेक्ट को मॉनिटर कर रहे हैं.

कांग्रेस के सभी विंग के दफ्तर एख ही छत के नीचे
इस नए कांग्रेस के नए मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष से लेकर पदाधिकारियों के अलग-अलग चैंबर बनेंगे. यही नहीं इसमें  कांग्रेस के सभी विंग यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवा दल का भी  के मुख्यालय इसी नए भवन में होंगा. 6 हजार गद के इस नए मुख्यालय में   कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ, विभागों के दफ्तर एक जगह इसी मुख्यालय में होंगे. नए मुख्यालय में कांग्रेस के इतिहास से जुड़ा मिनी म्यूजियम भी बनेगा.

मौजूदा कांग्रेस मुख्यालय छोटा और भीड़भाड़ वाली जगह
कांग्रेस का मौजूदा प्रदेश मुख्यालय छोटा है और चांदपोल के पास भीड़भाड़ वाली जगह पर है. बनी पार्क में सेवा दल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के दफ्तर सरकारी बंगले में चल रहे थे, उसे सरेंडर करके अस्पताल रोड पर नया बंगला ले लिया है. इसे वॉर रूम कम न्यू पीसीसी ऑफिस का नाम दिया गया है. अब कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के लिए भी पीसीसी के मौजूदा मुख्यालय में ही एक-एक कमरा दिया गया है.

5°C
صافي
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark