झुंझुनूं-खेतड़ी : पांच राज्य के विधानसभा चुनाव को लेकर बसपा ने राजस्थान में 16 अगस्त से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा का धौलपुर से शंखनाद कर दिया है । बहुजन हिताय बहुजन सुखाय संकल्प यात्रा का खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में किया भव्य स्वागत किया गया।यात्रा खेतड़ी कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड जनसभा में पहुंची। जनसभा में मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल मौजूद रहे ।
अतिथियों को भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया गया और राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर डॉक्टर आकाश आनंद को 51 किलो की माला पहनकर अभिनंदन किया गया। मंच संचालन मनीष कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी सुमरत सिंह, प्रेम बारूपाल, विजय बैरवा, रामजीवन बौद्ध, पंकज मीणा, सीताराम मेघवाल, प्रदेश महासचिव करण सिंह भंडारी, हरि सिंह तैनगुरिया, जगदीश चंद्रपाल, प्रदेश सचिव सज्जन लाल चूड़ी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा प्रत्याशी मनोज घुमरिया ने की। सर्वप्रथम संकल्प यात्रा बबाई के रास्ते कांकरिया हरडिया, दलेलपुरा होते हुए बाइक रैली के रूप में खेतड़ी पहुंची ।चुना चौक में अंबेडकर पार्क में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर अतिथियों ने पुष्प माला अर्पित की, पदयात्रा के माध्यम से ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड पहुंची। कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों ने महात्मा ज्योतिबा फुले डॉ भीमराव अंबेडकर, काशीराम प्रतीक चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।
मंगलवार को संकल्प यात्रा खेतड़ी के ऐतिहासिक पोलो ग्राउंड में पहुंची जहां विशाल जन समूह को बसपा के शीर्ष नेतृत्व ने संबोधित करते हुए केंद्र में राज्य सरकार की योजनाओं पर निशाना सदा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसपा राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार दोनों ने ही आम जनता को योजनाओं के नाम पर लुटा है। जो भी वायदे उन्होंने किए वह धरातल पर नहीं उतरे, कागजों में सिमट कर रह गए, उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकारों ने अपने-अपने कार्यकाल में दलित, अल्पसंख्यको, असहायों और गरीबों का शोषण किया उनको दबाया, शोषण किया है।
पूरे भारत व राजस्थान में बेटियों को निशुल्क शिक्षा का वादा किया था लेकिन आज भी बेटियों को पैसा देकर ही पढ़ना पड़ रहा है । जब उत्तर प्रदेश में बहन मायावती की सरकार थी तो उन्होंने लाखों बेटियों को स्कूली शिक्षा निशुल्क मुहैया करवाई साथ ही 3 लाख से भी अधिक लोगों को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपए दीया। सफाई कर्मियों की भर्ती कर उन्हें जीवन यापन का साधन दिया। यदि इस बार राज्यों में बसपा के प्रत्याशी जीत कर आते हैं और वे सरकार का हिस्सा बनते हैं तो शीर्ष नेतृत्व ने उनके लिए विशेष तौर पर नियम कायदे बनाए हैं। बसपा बागियों को टिकट नहीं देगी। डॉ आनंद ने कहा कि खेतड़ी का विश्व स्तरीय तांबा प्रोजेक्ट कांग्रेस और भाजपा ने मिलकर बंद करवाने की साजिश रची, खेतड़ी के हजारों युवा आज बेरोजगार है ।
पेयजल की बात की जाए तो कुंभाराम नहर परियोजना का जल आज भी आमजन को नहीं मिल रहा है। 8 से 10 दिन में पानी की सप्लाई होती है, तो वहीं सड़कों की हालत जर्जर है। सरकारी अस्पताल में मशीनें धूल फांक रही है। खेतड़ी विधायक जो आज मुख्यमंत्री के सलाहकार है उन्होंने मुख्यमंत्री को खेतड़ी को जिला नहीं बनाने की सलाह दी और उस पर मोहर भी लग गई। जबकि खेतड़ी रियासत काल में राजस्थान की दूसरी सबसे बड़ी रियासत हुआ करती थी। यदि बसपा खेतड़ी से जीतकर आती है तो खेतड़ी को अपना खोया हुआ सम्मान मिलेगा साथ ही बंद की स्थिति में हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से चलने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी।
बसपा नेता मनोज घुमरिया एक नेता दिल इंसान है उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाएं स्वयं से ही क्षेत्र में लागू कर रखी है। संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में बसपा एक भी बागी को टिकट नहीं देगी। जहां तक राजस्थान में लाल डायरी का प्रकरण है ।ऐसे में बसपा लाल डायरी पर विश्वास नहीं करती है। उनके पास नीली डायरी है बसपा नीली डायरी पर ही विश्वास करती है। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बसपा वादों पर विश्वास नहीं करती वह कार्य करके दिखाती है।
मनोज घुमरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि खेतड़ी में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने राज किया लेकिन खेतड़ी के विकास को लेकर दोनों ही जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया जिसके कारण आजादी के 76 वर्ष बाद भी खेतड़ी पिछड़ी हुई है। एक समय में खेतड़ी का नाम पूरे विश्व में विख्यात था और आज खेतड़ी विधायक ने उस रियासत को जिला बनने से भी वंचित रख दिया। यदि जनता का समर्थन मिलेगा और वह जीत कर विधानसभा में जाएंगे तो खेतड़ी को एक बार पुनः जिला बनाने के लिए पुरजोर कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो खेतड़ी को जिला बनाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी।
कांग्रेस व भाजपा सरकारें योजना का ढिंढोरा पीटते फिरते हैं और जनता के साथ किया छलावः आकाश आनंद
संकल्प यात्रा का 30 किलोमीटर बाइक रैली से किया स्वागत
बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा मंगलवार दोपहर एक बजे खेतड़ी के आखिरी ग्राम पंचायत काकरिया पहुंची जहां पर मनोज कुमारिया के नेतृत्व में सैकड़ो बसपा कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया। संकल्प यात्रा को सैकड़ों की तादाद में बाइक रैली के साथ काकरिया से बबाई, करमाणी, पपुरना, खेतड़ी अजीत अस्पताल आदि स्थानों पर यात्रा पर फुल बरसाकर स्वागत किया। खेतड़ी का चुणा चौक स्थित अंबेडकर पार्क में बाइक रैली का समापन हुआ। बसपा के शिर्ष नेतृत्व के पदाधिकारियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की आदम कद प्रतिमा पर माला अर्पण कर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए पैदल रैली निकालते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
बंद पड़े प्लाटों को चालू करने का करेंगे प्रयास
संकल्प यात्रा के दौरान बीएसपी की खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में हुई विशाल जनसमूह को सभा को संबोधित करते हुए बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहां की बीजेपी में कांग्रेस दोनों सरकार ही केसीसी प्रोजेक्ट को जिंदा नहीं करने की साजिश रची थी जिसके कारण खेतड़ी के युवा आज बेरोजगार घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि खेतड़ी में अगर बीएसपी जीत कर आती है तो हिंदुस्तान कॉपर प्रोजेक्ट के बंद पड़े प्लाटों को फिर से चालू किया जाएगा साथ ही खेतड़ी को जिला बना कर सम्मान दिलाया जाएगा
955 करोड़ की कुंभाराम नहर परियोजना लागू होने के बाद भी क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं
उन्होंने खेतड़ी विधायक सीएम सलाहकार पर प्रहार करते हुए कहा कि 955 करोड रुपए की कुंभाराम नहर परियोजना लागू करने की घोषणा की लेकिन आज भी खेतड़ी वासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। विधायक ने लोगों को सपने दिखाते हुए कहा था कि हर घरों के नलों में पानी आएगा लेकिन हकीकत है कि लोगों की आंखों में पानी आ रहा है। बसपा के राज्यसभा सांसद केंद्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम ने बताया कि 955 करोड रुपए की कुंभाराम नई परियोजना सिर्फ कागजों में ही सीमेंट कर रह गई।
इस मौके पर सुभाष चंद मरिगसर, दारासिंह कलवा, माखनलाल सैनी, महेंद्र सिंह चारावास, श्रीराम कुमावत, मोहम्मद यामीन, संजय शास्त्री, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता शर्मा, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कोमल घुमरिया, सरदार सिंह बालन, तेजपाल रईया, रामवतार मोखरिया, संत कुमार मेहरडा, रामस्वरूप, भगत सिंह, मनीराम काजल, भूपेंद्र मेघवाल, मोहनलाल, भूपेश, सांवरमल मीणा, विनोद कुमार योगी, जगदीश प्रसाद चोपड़ा, किशनलाल मेहरिया, धर्मपाल जिलोवा, बलवीर मीणा, बलराम छापोला, मनोहर सैनी, रोहिताश, मुकंद राम सैनी, नरेश कुमार, श्रवण, सांवरमल सैनी, चौथमल सैनी, बंशीधर सैनी, मनोहर सैनी, मनीराम सैनी, धोलू राम, सीताराम, गिरधारी राम, लीला राम, बद्रीप्रसाद, सांवरमल, फूलचंद, शीशराम, राधेश्याम, सुमेर बाबूलाल सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।