Udaipur : 1930 में कैसा दिखता था उदयपुर, वीडियो देख लोग बोले वाह

Udaipur : झीलों के शहर यानी लेक सिटी उदयपुर अपनी खूबसूरती की वजह से देश और दुनिया में अपनी खास पहचान रखता है. झीलों के इस शहर को हर साल लाखों टूरिस्ट इसकी खूबसूरती के दीदार के लिए यहां आते है. ऐसे में सोशल मीडिया पर उदयपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 1930 के दशक का  उदयपुर दिखाया है. यह वीडियो करीब 93 साल  पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में उदयपुर की झीलों, लोगों का रहन सहन , वहां की गलियों और मंदिरो को दिखाया गया है.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो  राजस्थानी रंगरेज के जरिए  अपलोड किया गया है. वीडियो में ब्लैक एंड व्हाइट फ्रेम में शूट किया गया है. यहां की खूबसूरती को वीडियो बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. यह वीडियो इन दिनो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में शहरवासी अपने रोजमर्रा के कामों में लगे हुए है, बाजारों में हलचल देखी जा सकती है. महिलाए घाट पर पानी भरती हुई नजर आ रही है. ये 90 के दशक की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है. अभी तक इस वीडियों कई हाजरों लोगों ने देख लिया है.

उदयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों को दिखाया गया
इस वीडियो में लेकसिटी उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को दिखाया गया है. जिसमें सिटी पैलेस, लेक पिछोला, फतह सागर, लेक पैलेस,सहेलियों की बाड़ी, जगदीश मंदिर और गणगौर घाट को दिखाया गया है. इसमें शहरवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा धारण किए हुए नजर आ रहे है. वहीं महिलाएं घाट से पानी भरती हुई नजर आ रही है.

 

Web sitesi için Hava Tahmini widget