झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी में 22 अगस्त को पहुंचेगी बसपा की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय संकल्प यात्रा:बसपा विधायक प्रत्याशी मनोज घुमरिया के नेतृत्व में यात्रा की स्वागत की भव्य तैयारिया।

झुंझुनूं-खेतड़ी : बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में प्रदेश व्यापी बहुजन हिताय बहुजन सुखाय संकल्प यात्रा 16 अगस्त से धौलपुर से शुरू होकर राज्य के विभिन्न जिलों से गुजरती हुई 22 अगस्त मंगलवार को अलवर से नीमकाथाना जिले में प्रवेश करेगी जो दोपहर 1:00 बजे खेतड़ी में विशाल जनसभा आयोजित होगी।

बसपा के खेतड़ी विधायक प्रत्याशी मनोज घुमारिया ने बताया कि संकल्प यात्रा के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर चल रही है। खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में विशाल जनसभा आयोजित होगी। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उद्बोधन कार्यक्रम आयोजित होगा। बतौर मुख्य अतिथि बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद, राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं केंद्रीय कोऑर्डिनेटर डॉ अशोक सिद्धार्थ, केंद्रीय स्टेट कोऑर्डिनेटर इंजीनियर सुरेश आर्य, प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा, प्रदेश प्रभारी प्रेम बारूपाल सहित प्रदेश के पदाधिकारी विभिन्न जिलों के बसपा के पदाधिकारी पहुंचेंगे।

बहुजन हिताय बहुजन सुखाय संकल्प यात्रा के स्वागत के लिए विशाल बाइक रैली निकल जाएगी। नीमकाथाना के डोकन गांव के बस स्टैंड पर अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर बाइक वाहन रैली अगवानी करेगी। जो नीमकाथाना जिला मुख्यालय से होते हुए सिरोही, चला, गुहाला, छापोली, उदयपुरवाटी, गुढ़ागौड़जी, चंवरा चौफुलिया होते हुए खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के कंकरिया ग्राम पंचायत प्रवेश करेगी जहां भव्य स्वागत होगा।

यात्रा नौरंगपुरा, दलेलपुरा, सेफ्रागुवार, हरडिया, बबाई, करमाडी पपुरना होते हुए खेतड़ी के अजीत हॉस्पिटल के सामने से वाहन रैली अंबेडकर पार्क चुना चौक में डॉ अंबेडकर प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित कर खेतड़ी के बाजार से पैदल रोड शो के जरिए पोलो ग्राउंड सभा स्थल पर संकल्प यात्रा पहुंचेगी। समारोह के दौरान अतिथियों के संबोधन और खेतड़ी में बसपा के शक्ति प्रदर्शन के बाद विवेकानंद सर्किल कोपर, सिंघाना चिड़ावा बगड़ होते हुए रात्रि विश्राम झुंझुनू सर्किट हाउस में होगा। यात्रा के स्वागत की तैयारी में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा व तोरण द्वार लगवाई जा रहे हैं। संकल्प यात्रा की अगवानी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मौके पर लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget