झुंझुनूं  : परिवहन मंत्री ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण:बृजेंद्र सिंह ओला का लोगों ने किया स्वागत; बोले- विकास कार्य जारी रहेंगे

झुंझुनूं  : झुंझुनूं में परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने वार्ड नं. 41 में विकास कार्यों का लोकार्पण किया। ओला ने तीन सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। इस दौरान अंजुमन गेस्ट हाउस में वार्ड पार्षद अब्दुल्ला अगवान के नेतृत्व में वार्डवासियों ने मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। वार्डवासियों को संबोधित करते हुए ओला ने कहा कि कांग्रेस गरीबों, दलितों, पिछड़ों, किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों समेत सभी वर्गों को साथ लेकर विकास करने वाली पार्टी है।

उन्होंने कहा कि झुंझुनूं विधानसभा में विकास कार्यों में पहले भी कोई कमी नहीं रही और आने वाले समय में भी इसको और अधिक गति दी जाएगी। ओला परिवार जिले के विकास के लिए हरसंभव प्रयास करता रहेगा। अध्यक्षता करते हुए सभापति नगमा बानो ने कहा कि परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला के नेतृत्व में क्षेत्र का तेजी से विकास हुआ है। इससे पहले युवाओं की ओर से मंत्री ओला का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में गिडानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, बीस सूत्री कार्यक्रम जिला उपाध्यक्ष खलील बुडाना, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस महेन्द्र झाझड़िया, पूर्व चेयरमैन तयब अली, उपसभापति राकेश झाझड़िया, आयुक्त दिलीप पूनियां, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अनिश खान, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मोहर सिह सौलाना, कांग्रेस नेता सुनील जानू, पूर्व उपभापति बिमला बेनीवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच संचालन खलील बुडाना ने किया। पार्षद अब्दुल्ला अगवान ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान वार्ड पार्षद आजम भाटी, मुमताज कबाड़ी, कैलाश कुमावत, पार्षद प्रतिनिधि सलीम कबाड़ी, जूबेर सयद, पार्षद राजकुमार डिग्रवाल, रियाज चायल, मुराद अली, मेहमूद सयद, उमर कुरैशी, साजिद उर्फ सादा, अदनान, इमरान टांक, मुबारिक अली, आसिफ अगवान, जहुर खां भाटी समेत बडी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget