Nuh Violence: मेवात CIA की बड़ी कार्रवाई, बिट्टू बजरंगी गिरफ्तार; मुस्लिमों से कहा था-जीजा का स्वागत नहीं करोगे…

Big Action In Nuh Violence, Bittu Bajrangi Arrested, नूंह : नूंह हिंसा से चर्चा में आए बिट्‌टू बजरंगी को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। नूंह पुलिस ने बिट्‌टू को घर से ही पकड़ा। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिट्‌टू को CIA तावड़ू ने गिरफ्तार किया है। नूंह पुलिस के प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई को नूंह हुई हिंसा के बाद सदर थाने में IPC की धारा 148,149, 332, 353, 186, 395, 397, 506 और आर्म्स एक्ट के तहत एसीपी उषा कुंडू की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस टीमों ने हिंसा से जुड़े वीडियो की जांच भी की। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

बिट्‌टू बजरंगी पर सरकारी काम में बाधा डालने, लूट के मकसद से हथियार छीनने और पुलिस से मिसबिहेव करने का आरोप लगा है। नूंह में ब्रजमंडल यात्रा से पहले बिट्‌टू बजरंगी ने कई भड़काऊ वीडियो सोशल मीडिया पर डाले थे। जिस मामले में बिट्‌टू के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था। हालांकि उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था। इसके बाद से बिट्‌टू की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर मांग की जा रही थी।

वायरल वीडियो में नजर आ रहा बिट्‌टू बजरंगी।
वायरल वीडियो में नजर आ रहा बिट्‌टू बजरंगी।

नूंह हिंसा से ठीक पहले बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो हुआ था वायरल
31 जुलाई से पहले सोशल मीडिया पर बिट्‌टू बजरंगी का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बिट्‌टू ने कहा-” उनको पूरी लोकेशन दे दो, मैं कहां-कहां आ रहा हूं। नहीं तो बाद में बोलेंगे, बताया नहीं कि हम आए और मुलाकात नहीं हुई। इसलिए हम पूरी लोकेशन दे रहे हैं। हमारे लिए फूल माला तैयार रखना’।

वीडियो के दौरान बिट्‌टू बजरंगी अपने समर्थकों को भी दिखाता है। बिट्‌टू बजरंगी कहता है कि वह इस वक्त फरीदाबाद के पाली में है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि बिट्‌टू का ये वीडियो हिंसा वाले दिन यानी 31 जुलाई की सुबह का है।

नूंह में हिंसा के दौरान कार को आग लगाकर तोड़फोड़ करते दंगाई।
नूंह में हिंसा के दौरान कार को आग लगाकर तोड़फोड़ करते दंगाई।

मोनू मानेसर के भी 2 वीडियो सामने आए थे
इससे पहले 30 जुलाई को मोनू मानेसर का पहला वीडियो सामने आया था। जिसमें मोनू ने कहा कि वह नूंह आएगा। ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होगा। मोनू ने सभी लोगों को इस यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने को कहा था।

इसके बाद मोनू मानेसर का एक और वीडियो सामने आया। जिसमें लिखा गया कि कह दिया तो अब आना ही पड़ेगा। इसमें दावा किया गया था कि मोनू का यह गुरुग्राम से नूंह आने का वीडियो है, हालांकि नूंह पुलिस का कहना है कि मोनू यात्रा में शामिल नहीं हुआ था।

नूंह में यात्रा के दौरान हुई थी हिंसा, 5 जिलों में असर
नूंह में 31 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान तिरंगा चौक पर हिंसा शुरू हो गई। यहां यात्रा पर पथराव हुआ। दंगाईयों ने यात्रा में आए लोगों की गाड़ियों से जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। इसके अलावा दुकानों में भी लूटपाट कर आग लगा दी गई। नूंह हिंसा का असर गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, रेवाड़ी और पानीपत में हिंसक और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं।

नूंह हिंसा के बाद 160 FIR, 393 गिरफ्तार
ब्रजमंडल यात्रा को लेकर नूंह जिले में हुई हिंसा के मामले में अब तक पुलिस ने नूंह में अब तक 59 FIR दर्ज कर चुकी है। इसमें 230 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हिंसा में 6 लोगों के मृत होने की पुष्टि (मृतक 4 नूंह व 2 गुरुग्राम) हुई है। 88 लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने संबंधी 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा में अब तक कुल 393 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं 118 लोगों को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। हिंसा के मामले में 160 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget