झुंझुनूं-सिंघाना : मेरी माटी मेरा देश अभियान में वीरांगनाएं सम्मानित

झुंझुनूं-सिंघाना : थली के सरकारी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव में मेरी माटी-मेरा देश अभियान का आयोजन किया गया। शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका की स्थापना की। अध्यक्षता सरपंच पवन कुमार जांगिड़ ने की। अतिथियों ने थली के शहीदों को नमन कर वीरांगना सुगनी देवी, वीरांगना सरोज देवी व शहीद परिजन पृथ्वी सिंह, जलेसिंह, नरेश सिमनी का सम्मान किया गया। एडवोकेट गुलशन डांगी, किशोरीलाल, माडूराम, प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, रमेश कुमार, अजय यादव, शंकरलाल, सीमा कस्वा, सत्यवीर, संजय शर्मा, नरेश शर्मा, कैलाश मौजूद थे।

बड़ागांव : हांसलसर की राउमावि में शहीद लायंस नायक हरिसिंह मील की पट्टिका का अनावरण सरपंच रामनिवास शर्मा ने किया। शहीद वीरांगना सुगणी देवी का रेखा शर्मा ने सम्मान किया। सरपंच रामनिवास शर्मा ने पूर्व सैनिकों का भी सम्मान किया। ग्राम विकास अधिकारी लेखराज चौधरी, उप सरपंच रामप्रसाद चौहान, कैप्टन दलीप झाझड़िया आदि शामिल थे। सीथल में शहीद मनीराम महला, शहीद दतुराम महला, शहीद प्रभू राम, शहीद सुल्तान सिंह, शहीद माला राम की शिलापट्टिका का अनावरण सरपंच संजू चौधरी ने किया। शहीद पुत्र पवन महला, कैप्टन ओमप्रकाश महला, दलीप महला, पूर्व सरपंच रघूवीर सिंह महला आदि शामिल थे

मंड्रेला : बुडानिया के शहीद देवकरण राउमावि इंग्लिश मीडियम में ग्राम पंचायत बुडानिया के सरपंच हनुमान सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। शहीद देवकरण की वीरांगना सुधीरा देवी की उपस्थिति में शहीद देवकरण के नाम की पट्टिका लगाई गई। ग्राम विकास अधिकारी संजय बुडानिया ने उपस्थित ग्रामीणों को मिट्टी हाथ में लेकर शपथ दिलवाई, बाद में कलश को मिट्टी से भरा गया। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद जयसिंह झाझड़िया थे। दलीप सिंह झाझड़िया, रंजीत बुडानिया, शीशपाल झाझड़िया, हरिसिंह मेघवाल, नथूराम नून, सुरेन्द्र बुडानिया, शारीरिक शिक्षिका सुरेश आदि उपस्थित थे।

इधर, निकटवर्ती ग्राम पंचायत धतरवाला में स्वतंत्रता सेनानी हनुमानाराम जाखड़ा के नाम के शिलालेख का अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि वीरांगना पार्वती देवी थी। अध्यक्षता सरपंच सुनीता देवी की। स्वतंत्रता सेनानी हनुमानाराम जाखड़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। वीरांगना पार्वती देवी का सम्मान किया गया। सरपंच सुनीता देवी एवं ग्राम विकास अधिकारी मनीष कुमार शर्मा ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य वीरों को श्रद्धांजलि देना है। पूर्व सरपंच शीशराम, निहाल सिंह, स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र मोहन कुमार, एलडीसी सुमेर, प्रधानाचार्या आभा शर्मा, अध्यापक सुमेर, लक्ष्मी, बबीता मौजूद थे।

खेतड़ी : ग्राम पंचायत रामकुमारपुरा की ढाणी लालगढ़ में शहीद असिस्टेंट कमांडेंट बजरंगलाल मीणा व राजू जाट का शिलापट्‌ट लगाया गया। अध्यक्षता विजय कुमार ने की। शहीद स्मारक से लाई मिट्टी को अमृत कलश में भरकर दिल्ली भिजवाया गया। दिल्ली से सीआरपीएफ की बटालियन से राजेश कुमार जांगिड़, शहीद की माता तीजा देवी, भाई ओमपाल मीणा, रोहतास मीणा लालगढ़, ओमप्रकाश, बलवीर छापोला, कैलाश सैनी, बाबूलाल, ओम प्रकाश मीणा, मदन सिंह निर्माण आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget