झुंझुनूं-पिलानी : श्रीधर विश्वविधालय पिलानी में सांस्कृतिक मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विज्ञान भारती राजस्थान के सहयोग से कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसका शीर्षक “भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में वैज्ञानिक और वैज्ञानिक संस्थानों का योगदानः प्रो. एस. एन. बोस” का परिचय और भारतीय स्वतन्त्रता संग्राम में उनका वैज्ञानिक सहयोग पर डाक्युमेन्ट्री दिखाई गयी व आगामी कार्यक्रम की जानकारी प्रदान की गई ।
कार्यक्रम में प्रो. एस. एन. बोस और अन्य प्रतिष्ठित वैज्ञानिक पर आधारित प्रश्नोत्तरी, डाक्युमेन्ट्री व अनुसंधान विडियों प्रस्तुत किये गये। यह कार्यक्रम भारतीय वैज्ञानिकों के प्रति गर्व व श्रदा की भावना को बढाने के लिए आयोजित किया। जिन्होने देश की स्वतन्त्रता व आन्दोलन में महत्वपुर्ण योगदान दिया। विज्ञान भारती के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीधर विश्वविधालय के प्रतिभागियों की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में प्रो. वी.सी. डॉ. ओ.पी. गुप्ता, श्रीधर विश्वविधालय, रोहित सिंह व रोबिन चटर्जी, सी.एस.आई.आर – सीरी पिलानी, इन्जिनियर राहुल सिंह, पद्मनाभ इनोवेशन, पी. आर. ओ मोहित छाबडा, डीन ऑफ एकेडमीक डॉ. राकेश कुमार मील, सहायक रजिस्ट्रार ज्योतिका मदान, अनुसंधान विभागाध्यक्ष डॉ. मोहिनी द्विवेदी, डॉ. खुशबु शर्मा, डॉ. उमगराज, सुधीर दधिया, फरीद खान, यासीन खान, आर. के. जागिड (सदस्य विज्ञान भारती राजस्थान), काजल शर्मा, सचिन, बसुदेव व स्फाफ सदस्य शामिल हुए।