झुंझुनूं : झुंझुनूं कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पूर्व मंत्री गुढ़ा पर निशाना:बोले- काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती; सस्ती लोकप्रियता के लिए उछाला लाल डायरी का मुद्दा

झुंझुनूं : लाल डायरी को लेकर प्रदेश में सियासी पारा गरम है। अब झुंझुनूं के कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने पूर्व मंत्री गुढ़ा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सात मामा का भांजा जिस प्रकार से भूखा रह जाता है वैसी स्थिति गुढ़ा की होगी। काठ की हांडी एक बार ही चढ़ती है, बार-बार नहीं।

जिलाध्यक्ष दिनेश सुण्डा रविवार को गुढ़ा में भौड़की चौराहे पर स्वागत के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गुढ़ा ने बिना वजह लाल डायरी का मुद्दा बना रखा है। जबकि लाल डायरी में जनता के हित की बातें लिखी हुई है।

लाल डायरी में मुख्यमंत्री का जलवा
उन्होंने कहा कि लाल डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जलवा छाया हुआ है, चारों तरफ विकास की गंगा बह रही है। लाल डायरी में साफ-साफ लिखा हुआ है कि हमारी मातृशक्ति को जो गैस सिलेंडर 1100 में मिलता था वह अब 500 रुपए में मिले। सामाजिक सुरक्षा की जो पेंशन जो पहले 500 थी वह अब 1000 पहुंच चुकी है, अगर सरकार रिपीट होगी तो यह ही पेंशन 3000 दी जाएगी।

किसानों की मृत गायों को लेकर 40 हजार मुआवजा, युवाओं को रोजगार, फ्री बिजली, किसानों के भविष्य की प्लानिंग आदि बातें डायरी में लिखी हुई है।

काठ की हांडी एक बार चढ़ती है
पूर्व मंत्री गुढ़ा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा व राजस्थान प्रभारी रंधावा को लेकर मुख्यमंत्री की कठपुतली के बयान के बारे में बोलते हुए कहा कि आप सब समझदार हो। खासतौर से झुंझुनूं जिले की 36 कौम की पढ़ी-लिखी जनता है। काठ की हांडी एक बार चढ़ती है। उदाहरण के तौर पर हम किसान परिवार से आते हैं, गाय पालते हैं, गाय भी 1 साल दूध देती है। एक महीना गाय के टलने को टाइम आवे तब गाय को डांग देकर बाहर निकाल देते हैं, जब उन्हें वापस लगता है कि यह भी गाय अब बियाएगी तब उनको मान मनवार करके वापस घर ले आते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है गलत बातें करने की, सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं, लेकिन वह यह नहीं समझते कि जिस पार्टी ने उन्हें मान सम्मान दिया। वह कोई और नहीं दे सकता।

प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री से खुश
कुछ लोगों को सात मामा के भांजे की तरह गलतफहमी हो जाती है, कि इस घर में खाना अच्छा मिलेगा, उस घर में अच्छा मिलेगा और वह शाम को भूखा रह जाता है। ऐसा कई बार देखा गया है और आगे ऐसा ही होगा। जनता राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विकास के कामों से काफी खुश है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget