जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
झुंझुनूं-खेतड़ी(दुधवा) : ग्राम दुधवा में नवनिर्मित बाबा ठाढेस्वर गौशाला में भामाशाह क्षितिज चौधरी मानुजी द्वारा समाजसेवी मुंशीराम की प्रेरणा से भवन निर्माण दो कमरे, रसोईघर, वाशरूम मय बरामदा का निर्माण करवाया जायेगा। रविवार 6 अगस्त को सुबह 10 बजे आधारशिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित मनमोहन शर्मा ने विधि विधान से आधारशिला रखवाई। सरपंच राजबाला गुर्जर ने आधारशिला रखी। इस अवसर पर ग्रामीणों ने ग्राम में गौशाला खुलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर डीएसपी हजारीलाल खटाना का आभार जताया। तथा गौशाला में प्रतिदिन निशुल्क पानी के टैंकर डाल रहे कृष्ण खामची, गायों का निशुल्क इलाज के लिए डॉक्टर मुकेश व डॉक्टर राजेश कुमार तथा निर्माण के लिए जयसिंह मास्टर, रामकिशन बावता, सीताराम बावता का गोशाला में खेली व टंकी का निर्माण करवाने व पंडित मुरलीधर शर्मा द्वारा 60 फिट लम्बी चारा खेल बनवाने तथा मनोहरलाल द्वारा टीन शेड का निर्माण करवाने पर सम्मान किया गया।
राजपाल कमांडेंट गोरीर ने गोशाला को 21हजार रुपए का नगद सहयोग दिया। गौशाला खुलने से ग्रामीणों में भारी उत्साह है। ग्रामीणों ने बताया कि अब आवारा पशुओं से निजात मिल गई है। तथा अबकी बार फसल भी अच्छी है। इसके लिए ग्रामीणों ने समाजसेवी मुंशीराम गुर्जर का भी सम्मान किया। तथा कहा की उन्ही बदौलत ग्राम में गौशाला के कार्य को गति मिली है। ग्रामीणों ने भामाशाह मानूजी का भी आभार जताया। गौशाला में विशेष योगदान के लिए दुधवा महिला विंग अध्यक्ष चांदली देवी का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कैप्टन उमराव सिंह, उमराव मुकदम, हरीराम जागेदार, कुरडाराम खोखरका, सत्यपाल मास्टर, छोटेलाल हवलदार, घीसाराम नयाबासी, समाजसेवी महेश चंदेला, कृष्ण खटाणा, राजपाल कमांडेड गोरीर, भागचन्द सरपंच, सरजीत ईलाखर, सुबेदार पूर्णराम, हजारीलाल पोसवाल, हजारीलाल महासिंगा, भगवान सिंह मास्टर, हनुमान, कृष्ण खामची, राजेन्द्र सरपंच, लालचन्द ठेकेदार, कैलाश सैन, रोहतास, मालाराम,महावीर दारमका, देशराज सरपंच रामबास, कृष्ण कसाना, उदयसिंह रामबास, बीरेंद्र मान गौरीर, जीतू मीणा, लालचन्द पंच, राजपाल सैनी मोडी, प्रवीण मंडा, विकास शर्मा, शीशराम, मुनीम, संदीप राजा, प्रकाश बादल, होशियार सिंह बांडा, सोनू शर्मा, सुनील मान, रणबीर गौरीर, विक्रम, ताराचन्द, सियाराम दादा गौरीर, मुकेश डॉक्टर, गुगन मास्टर, रामवतार हवलदार, किशन सिंह बाण्डा, रामावतार जागीदार, नेतराम लक्कड़, रामसिह कांवर, मांगीलाल मिस्त्री, लाखाराम ग्राटी अनील एस्केसिसी, मालाराम दारमका, भीमाराम बावता, सुखदेव सरपंच, बंशी नवाबासी, मुरलीधर शर्मा, महीपाल, राजेश डॉक्टर सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।