सीकर: एसडीपीआई सीकर विधानसभा कमेटी द्वारा जयपुर मुंबई एक्सप्रेस व गुरुग्राम में हुई घटना को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

सीकर: एसडीपीआई सीकर विधानसभा कमेटी द्वारा जयपुर मुंबई एक्सप्रेस व गुरुग्राम में हुई घटना को लेकर जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सीकर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद फारूक रंगरेज ने बताया कि जयपुर मुंबई एक्सप्रेस में आरपीएफ जवान द्वारा एएसआई टीकाराम मीना, मोहम्मद हुसैन, असगर व अब्दुल कादिर की हत्या की गई मृतक के परिवार वालो को रेलवे की तरफ से एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की गई।

राजस्थान निवासी मृतक असगर के लिए राजस्थान सरकार से मांग की गई कि उनके परिवार को एक एक करोड़ आर्थिक सहायता व परिवार के किसी सदस्य को एक सरकारी नौकरी दी जाए और गुरुग्राम में इमाम साहब की हत्या करने वाले हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई। इस मौके पर जिला महासचिव हाजी मोहम्मद रमजान व सभी सीकर विधानसभा कमेटी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget