झुंझुनूं-सिंघाना : स्कूल हॉस्टल में मन नहीं लगा तो निकल गया नाबालिग, पुलिस ने 7 घंटे में कर लिया दस्तयाब

झुंझुनूं-सिंघाना : निजी स्कूल के छात्रावास से लापता हुए बच्चे को पुलिस ने महज सात घंटे में दस्तयाब कर लिया। बाद में उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि बुधवार शाम को सूचना मिली थी कि सिमनी के निजी स्कूल के छात्रावास से 12 वर्ष का एक बच्चा लापता हो गया। इस पर मौके पर पहुंचकर अध्यापकों व छात्रावास में रह रहे बच्चों से नाबालिग बच्चे के बारे में जानकारी जुटाई गई। सोशल मीडिया पर बच्चे की फोटो वायरल कर तलाश के प्रयास किए। मामले को गंभीरता को देखते हुए एसपी श्यामसिंह के निर्देश पर डीएसपी मुकेश चौधरी के नेतृत्व में 18 पुलिसकर्मियों की चार टीमें गठित की गई। बच्चे की तलाश शुरू की गई। टीमों ने स्कूल कैंपस, स्कूल के आसपास खड़ी बाजरे की फसल में तलाशी ली।

इसी दौरान गुरुवार को खानपुर से हमीरवास जाने वाली सड़क पर एक बच्चा नंगे पैर जाता हुआ दिखाई दिया। उसको रुकवा कर नाम पता पूछा तो छात्रावास से लापता देवता निवासी नाबालिग बच्चा होने की बात सामने आई। तब पुलिस उसको लेकर स्कूल पहुंची। वहां मौजूद परिजनों से तस्दीक करवा कर बच्चे को माता पिता के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी ने बताया कि बच्चे ने पूछताछ में बताया कि उसका हॉस्टल में मन नहीं लग रहा था। इसलिए वह किसी को बताए बिना ही घर के लिए निकल गया। बाजरे की फसल बड़ी होने के कारण रास्ता भटक गया। इसलिए न हॉस्टल पहुंच सका और न ही घर जा सका।

Web sitesi için Hava Tahmini widget