झुंझुनूं : सीएम गहलोत के साथ अंगदान जीवनदान की जिलेभर में ली गई की प्रतिज्ञा

झुंझुनूं : जिले में आज अंगदान जीवनदान जागरूकता महाअभियान का आयोजन किया गया। 3 अगस्त से 17 अगस्त तक चलते वाले महाभियान के पहले दिन आज जगह जगह शपथ कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि अभियान के तहत गुरुवार 3 अगस्त को पूरे जिले में आमजन को अंगदान जागरुकता के लिए शपथ दिलाई गई। जिला कलक्ट्रेट मेें जिला कलक्टर डॉ खुशाल, जिला प्रशासन के अधिकारियों व मेडिकल स्टॉफ ने शाम को सीएम श्री अशोक गहलोत के साथ वीसी के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण की। इसके साथ ही जिले के विभिन्न कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में अंगदान करने की प्रतिज्ञा ली गई।

अभियान के दौरान शपथ कार्यक्रम में आमजन, सरकारी कार्यालयों के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों सहित समस्त कार्मिकों, ब्लॉक कार्यालयों, जिला अस्पताल, समस्त चिकित्सा संस्थानों, नर्सिंग कॉलेज, स्कूलों, कॉलेजों, समस्त प्राइवेट शिक्षण संस्थानों, पुलिस विभाग, नेहरु युवा केन्द्र, स्काउट-गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं में शपथ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम का एक ही उद्देश्य है कि आमजन में अंगदान के प्रति जनचेतना पैदा हो।

सीएम गहलोत ने यूँ दिलाई प्रतिज्ञा
मैं प्रतिज्ञा करता हूॅ/करती हूॅ कि मैं अपने ऐसे अंगों और टिश्यू को, जिनका उपयोग मेरी मृत्यु के पश्चात किसी को नया जीवन देने के लिए किया जा सकता है, दान करूंगा/करूंगी। हमारे देश में प्रत्यारोपण के लिए अंगो और टिश्यू की कमी को देखते हुए, मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हूॅ कि मैं अपने परिवार, मित्रों और देशवासियों को भी अपने अंग एवं टिश्यू दान करने के लिए प्रेरित करने के सभी प्रयास करूंगा/करूंगी।

इस अवसर पर एडीएम जेपी गोड़, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवरलाल, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, पीएमओ डॉ कमलेश झाझड़िया, महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक विप्लव न्योला, पीआरओ हिमांशु सिंह, डीपीएम डॉ विक्रम सिंह, यूपीएम सियाराम पूनिया, सीओ आईईसी डॉ महेश कड़वासरा एवं सीएमएचओ कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

किडनी डोनेट कर जान बचाने वाली अनिता और रश्मि को किया सम्मानित
कार्यक्रम में किडनी फेल्योर अपने-अपने पति की जान बचाने वाली अनिता शर्मा औऱ रश्मि चौधरी का जिला कलक्टर डॉ खुशाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुरेश कुमार को भी सम्मानित किया गया जिनकी प्रेरणा से ब्रेन डेड हुए महेश मीणा के अंगों का दान किया गया। कलेक्टर डॉ खुशाल ने तीनों के कार्य को सराहनीय कदम बताया । उन्होंने कहा कि आपने मानव कल्याण औऱ जरूरत मंद की जान बचाने के लिए मिशाल पेश की है। आपको देखकर बाकी को भी प्रेरणा मिलेगी।

Web sitesi için Hava Tahmini widget