ऑटो-वर्ल्ड : आज के दौर में इलेक्ट्रिक वाहनों का ज्यादा से ज्यादा विस्तार किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मशहूर दोपहिया कंपनी हीरो भी शामिल हो चुकी है। कंपनी द्वारा अपनी प्रसिद्ध बाइक स्पेलेंडर (Hero Splendor) को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा गया है। भारतीय ग्राहकों की बेहद पसंदीदा हीरो स्पेलेंडर बाइक (Hero Splendor Electric) ऑनलाइन तरीके से इलेक्ट्रिक अवतार में नजर आई है। आइए आपको इस नई इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताते हैं….
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने की वजह से इलेक्ट्रिक वीइकल्स की डिमांड बढ़ रही है और कई 2-व्हीलर और 4-व्हीलर कंपनियां एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर और कारें लॉन्च कर रही हैं। अब भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor का EV conversion kit भी लॉन्च कर दिया गया है, जो कि यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। जो लोग हीरो स्प्लेंडर खरीदने वाले हैं और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं, उनके लिए अब विकल्प है कि वह अपनी फेवरेट बाइक में इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचा सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की RTO से मंजूरी भी मिल गई है।
साझा की गई ई-बाइक की फोटो
हाल ही में विनय राज सेमशेखर ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर इलेक्ट्रिक हीरो स्प्लेंडर की तस्वीर साझा की है। साथ ही उन्होंने उस पोस्ट में लिखा है कि “हीरो स्प्लेंडर भारतीय ग्राहकों की एक जरूरत बन गई है। ये प्रदर्शन के मामले में शानदार है और इसकी उम्र कभी बढ़ती नहीं। यहां तक कि आप इसके डिजाइन में कोई कमी ढूंढ नहीं सकते हैं। इस बाइक का हर एक पुर्जा जरूरी और कारगर है और इसमें आपको र्ष्याप्स से अधिक जगह मिलता है।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस तस्वीर एक डिजिटल रेंडर है। इसमें अधिक्तर पुर्जे पेट्रोल ईंधन से चलने वाली बाइक स्प्लेंडर से लिए गए हैं। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में खास बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में इंजन की जगह पर बैटरी पैक लगाया गया है। साथ ही गियरबॉक्स भी हटा दिया गया है। बाइक को इलेक्ट्रिक लुक देने के लिए नीले रंग की पट्टी का इस्तेमाल किया गया है।
इलेक्ट्रिक स्प्लेंडर में है कितना दम
बाइक के रेंडर के अनुसार 9 किलोवाट का बैटरी पैक दिया गया है। इसके जरिए बाइक के पिछले पहिये को मजबूती मिलेगी। साथ ही 2 किलोवाट की बैटरी भी दी गई है, जिसे अलग किया जा सकता है। बात करें रेंज की तो ये बाइक सिंगल चार्जिंग पर 180 किलो मीटर तक की रेंज दे सकती है। कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।