झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : केसीसी टाउनशिप के व्यापारियों ने बुधवार को केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता से मिलकर टाउनशिप में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। निफ्टू के प्रदेश सचिव बबलू बवाना के नेतृत्व में हसरत हुसैन अजय केडिया जितेंद्र सोनी मुकेश अग्रवाल अभिषेक जांगिड़ नवाब अली व समाजसेवी रमेश कुमार ने केसीसी ईकाई प्रमुख जीडी गुप्ता से मिलकर टाउनशिप के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। बबलू अवाना ने बताया कि केसीसी टाउनशिप में कई पुरानी बिल्डिंग है जो जर्जर हालत में है अगर उन्हें किसी को लीज पर दे दिया जावे तो उनका रखरखाव भी हो साथ ही टाउनशिप में होने वाले अपराधों पर भी अंकुश लग सके।
उन्होंने बताया कि न्यू मार्केट स्थित पुराना सामुदायिक केंद्र नर्सरी स्कूल, सेंट्रल मार्केट स्थित वेलफेयर ट्रस्ट हॉल, न्यू सामुदायिक केंद्र व तारापुर क्वार्टर सहित कई भवन जर्जर हालत में है। लोगों को आशंका है कि यहां पर आपराधिक प्रवृति के लोग अपराध करने के पहले योजना बनाते है तथा बाद में शरण लेते हैं। इन भवनों को यदि लीज पर दे दिया जाए तो भवनों के रखरखाव के साथ ही एचसीएल को राजस्व का भी फायदा होगा। जीडी गुप्ता ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उत्पादन के साथ-साथ टाउनशिप को पहले की तरह आकर्षक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। केसीसी प्रमुख ने टाउनशिप के सौंदर्यीकरण को बढ़ाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की और आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर हसरत हुसैन, बबलू अवाना, विकाश पारिक, जिंतेंद्र सोनी, रमेश कुमार, नवाब अली, अभिषेक जंगिड़, मुकेश अग्रवाल, संजय केडीया सहित कई लोग मौजूद थे।