हरियाणा-रेवाड़ी : रेवाड़ी-बावल में बवाल, दुकान और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, नूंह में अब तक 22 एफआईआर दर्ज

हरियाणा-रेवाड़ी : हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा आसपास के जिलों में भी फैल गई। मंगलवार को रेवाड़ी, बावल में असामाजिक तत्वों ने दुकान और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ कर दी। जानकारी के अनुसार, नकाबपोश दर्जनभर असामाजिक तत्वों ने एक सलून शॉप का ताला तोड़कर दुकान के भीतर तोड़फोड़ की। इसके बाद वे एक रेस्टोरेंट में घुसे और यहां डंडे चलाए। यहां टेबल पर रखा एक मोबाइल फोन भी असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया।

जान बचाने के लिए छुप गईं महिलाएं 

रेस्टोरेंट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दो महिला रेस्टोरेंट में बैठी हुई थी तभी हमलावर वहां पहुंच गए। इसके बाद महिलाएं जान बचाने के लिए अंदर जाकर छुप गईं। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन हमलावर मौके से फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, आपसी भाईचारे को खराब करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर सुबह स्थानीय निवासी एकत्रित होंगे।

अब तक 22 एफआईआर दर्ज

एसपी नरेंद्र बिजारनिया के अनुसार, नूंह मामले में अब तक 22 एफआईआर दर्ज की गई हैं। जबकि 15 जनों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही लगभग 150 लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं रेवाड़ी में पुलिस के पहरे में हिंदू संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। राजीव नगर स्थित शिव मंदिर में लोगों ने हनुमान चालीसा पढ़ी। यहां एक ही परिसर में बना मंदिर-मस्जिद बने हुए हैं। पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखकर पीर बाबा वाली मस्जिद पर कड़ा पहरा लगा दिया है। मस्जिदों सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी पुलिस बल के साथ डीएसपी मौजूद हैं।

ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल

बता दें कि हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद तनाव बना हुआ है। हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल के बाद हिंसा हुई। देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद और पड़ोसी जिलों तक पहुंच गई। गुरुग्राम के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। यहां एक मस्जिद में आग लगा दी गई। हिंसा में कई पुलिस बल के जवान भी घायल हुए हैं।

दो दिनों के लिए कर्फ्यू और इंटरनेट बंद

नूंह में अब दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही इंटरनेट बंद कर दिया गया है। हालात पर काबू पाने के लिए पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं। उधर, नूंह से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है। एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद समेत 5 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह, फरीदाबाद और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने का किया था ऐलान

16 फरवरी को हरियाणा के भिवाणी में बोलेरो से दो जली लाशें बरामद हुई थी। लाशों की शिनाख्त राजस्थान के गोपागढ़ निवासी जुनैद और नासिर के रूप में हुई थी। दोनों की हत्या का आरोप बजरंग दल के प्रांत गौरक्षा प्रमुख मोनू मानेसर पर है। वह 5 महीने से फरार है। मोनू मानेसर रविवार को वीडियो जारी कर इस यात्रा में शामिल होने की बात कही थी। उसके ऐलान को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी थी।

हरियाणा के नूह में बजरंग दल, VHP की धार्मिक शोभायात्रा के दौरान बवाल,इस यात्रा में जुनैद,नासिर,वारिस हत्याकांड के आरोपी मोनू मानेसर के शामिल होने से नाराज़ थे स्थानीय निवासी,शोभायात्रा में शामिल युवकों के हाथों व कार में देखे जा सकते है अवैध हथियार व तलवार,स्थानीय निवासी को वीडियो में सुना जा सकता है जिसमे वह कह रहा है कि गाड़ियों में आग मेवातियों को बदनाम करने के लिए लगाई गई है।

ये समझ नहीं आ रहा है ये तलवार बन्दूक़ और हथियार ले कर कौनसी रैली कर रहे थे और प्रशासन ने इसकी परमिशन कैसे दे दी ?

https://twitter.com/mufeed_d/status/1685977154813911041?s=20

23 Mar
52°F
24 Mar
58°F
25 Mar
55°F
26 Mar
51°F
27 Mar
54°F
28 Mar
65°F
29 Mar
64°F
23 Mar
52°F
24 Mar
58°F
25 Mar
55°F
26 Mar
51°F
27 Mar
54°F
28 Mar
65°F
29 Mar
64°F
Weather Data Source: weather in Kentucky
Light
Dark