अजमेर : अजमेर विद्युत वितरण निगम ने डिस्कॉम में बिजली चोरों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। निगम द्वारा चलाए जा रहे बिजली चोरों के विरुद्ध सतर्कता अभियान के तहत इस बार डिस्कॉम के टीम ने 19 व 20 जुलाई को छापा मारकर 352 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी है और इन पर 1.02 करोड रूपये जुर्माना लगाया गया है।
डिस्कॉम के अलग-अलग वृतों से मिल रही विद्युत चोरी की शिकायतों के लिए विशेष सतर्कता अभियान चलाया गया और इसके तहत अजमेर जिले में 23 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 4.29 लाख, भीलवाडा वृत में 40 विद्युत चोरी पकड़ी गई, जिसका राजस्व निर्धारण 8.20 लाख, नागौर वृत में 59 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 20.55 लाख, झुंझुनू वृत में 71 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 22.66 लाख, सीकर वृत में 30 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 9.17 लाख, चित्तौडगढ वृत में 42 विद्युत चोरी पकडी गई जिसका राजस्व निर्धारण 11.79 लाख, बासवाडा वृत में 10 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 3.58 लाख, राजसमंद वृत में 28 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 6.91 लाख, उदयपुर वृत में 49 विद्युत चोरी पकड़ी गई जिसका राजस्व निर्धारण 15.25 लाख किया गया।
प्रबन्ध निदेशक श्री एन एस निर्वाण ने बताया कि आने वाले समय में इस अभियान को और अधिक गति दी जाएगी, जिससे विद्युत छीजत में कमी की जाकर सरकार के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। उन्होंने बताया कि अगर विद्युत चोरी वाले उपभोक्ता अगर जुर्माना राशि संबंधित कार्यालय में नही जमा करवाते है तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।