झुंझुनूं-इस्लामपुर : इमामबाड़े से आज शाम को बाहर निकलेंगे ताजिए, कत्ल की रात आज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं-इस्लामपुर : शुक्रवार शाम को असर की नमाज के बाद ताजियों को इमामबाड़े से बाहर निकाला जाएगा। मोहर्रम वाले चौक में बैठक लगेगी। बैठक में मेहंदी और नियाज की रस्म अदा होगी। अकीदतमंद अपने-अपने घरों से विभिन्न पकवान बनाकर लाएंगे और नियाज लगवाकर तबर्रुक तकसीम करेंगे। ईशा की नमाज के बाद ताजियों को बैठक से उठाया जाएगा और ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ जुलूस शुरू होगा और कत्ल की रात मनाई जाएगी। जुलूस कस्बे के मुख्य मार्गों से होता हुआ अलसुबह वापस इसी रास्ते से मोहर्रम वाले चौक में पहुंचेगा। रात को मोहल्ला अफगानान चौपाल में महफिले मिलाद होगी जिसमें शहीदाने कर्बला की शहादत का जिक्र होगा। हदीसों में आशूरा के रोजे की बहुत ही फजीलत बयान की गई है जिसके चलते अकीदतमंद आशूरा का रोजा भी रखेंगे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget