झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : स्वीडन में 70 देशों की टीमों में राजस्थान का लाल रौनक किराड़ का हुआ चयन

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा जाटूवास के रोनक किराड़ पुत्र सुनील किराड़ ने अंडर 13 गोटिया कप 2023 स्वीडन में भारत की तरफ से खेलने गया। जिसमें 70 देशों की टीमों ने भाग लिया भारत के 16 खिलाड़ियों में रौनक किराड का राजस्थान में एकमात्र चयन हुआ। रोनक किराड़ ने इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता व रिश्तेदारों और मुख्य रूप से ऑस्कर फाउंडेशन के कोच सोनू कुमार को अपना प्रेरणास्रोत माना। समस्त मेहाड़ा व खेतडी तहसील के सभी गांव के युवाओं ने रोनक किराड़ के वापसी लौटने पर स्टेडियम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहाड़ा जाटूवास में भव्य स्वागत किया गया। जिस के मुख्य अतिथि मनीषा गुर्जर खेतडी प्रधान, विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष धानका समाज रोहिताश झेरली, वर्तमान सरपंच इंदिरा देवी, पूर्व सरपंच होशियार सिंह व विजय किराड़, धानका समाज खेतड़ी ब्लाक अध्यक्ष राकेश कुमार बागड़ी,आदर्श स्कूल के निदेशक राजेश मास्टर, समस्त नवयुवक मंडल मेहाड़ा जाटुवास के सभी सदस्य।

इस कार्यक्रम में उपस्थित रामचंद्र किराड़, बंशीधर, रमाकांत शर्मा, विद्यालय प्राचार्य करण सिंह, सुरेंद्र बडेसरा, रोहिताश, उपसरपंच बिल्लू किराड़, सुभाष, रामचंद्र, संजय, सत्यवीर, विजय, सई राम, कैलाश ठेकेदार, सुरेंद्र मीणा, अनिल मांवर खेतड़ी, उमेद सिंह, सांवरमल, महेश पंच, नरेश वाल्मिक दादा फतेहपुरा व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे

Web sitesi için Hava Tahmini widget