Coconut Kheer Recipe: Coconut Kheer Recipe: सावन का महीना चल रहा है और सावन के दो सोमवार बीत चुके हैं। अब सावन का तीसरा सोमवार आने वाला है। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए सभी भक्त विधिवत पूजा अर्चना और कठोर व्रत करते हैं। सावन सोमवार में भगवान शिव को मीठे का भोग लगाया जाता है।
इसलिए आज हम आपके लिए एक बेहतरीन मीठे की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसका स्वाद बेहद लजीज है और इसे बनाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं नारियल की खीर की। नारियल खीर खाने में बेहद स्वादिष्ट होती है और इसकी रेसिपी भी बहुत आसान है। चलिए जान लेते हैं…
Coconut Kheer बनाने के लिए जरूरी सामग्री
- 1 नारियल का गोला- घिसा हुआ
- 1 लीटर दूध
- चीनी 3 कप
- आधा चम्मच इलाइची पाउडर
- आधा चम्मच कटा हुआ बादाम
- एक चम्मच कटा हुआ काजू
- एक चम्मच कटा पिस्ता
- केसर एक चुटकी
Coconut Kheer बनाने की विधि
- नारियल खीर बनाने के लिए आपको सबसे पहले दूध लेना है।
- इसके बाद एक चम्मच गरम दूध में केसर को भिगोकर रख दें।
- अब एक पैन लें और उसमें पूरा दूध गाढ़ा होने तक पकने दें।
- इसके बाद जब दूध खौलकर आधा हो जाए तो उसमें कसा हुआ नारियल डालें।
- इसके बाद इसे अच्छे से चलाएं और पकने दें।
- अब इसमें चीनी मिलाएं और अच्छे से चलाएं।
- फिर सभी कटे हुए ड्राई फ्रूट्स को भी इसमें मिला दें।
- इसके बाद खीर को अच्छे से पकने दें और इसे गाढ़ा होने दें।
- जब खीर गाढ़ी होने लगे तो गैस बंद कर दें।
- इसके बाद गार्निंश के लिए कुछ और ड्राई फ्रूट्स इसमें डाल दें।
- अब खीर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें।
- अगर आप ठंडी खीर पसंद नहीं करते तो इसे फ्रिज में ना रखें।
- इसके बाद इसे सर्व करें और खीर का मजा लें।
और पढ़िए – स्वास्थ्य, व्यंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखवाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को और डाउनलोड करे–जनमानस शेखवाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें जनमानस शेखवाटी को फेसबुक, यूट्यूब, टिवीटर वेब न्यूज़.