झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि फर्म कन्हैया एजेन्सी मानसी कॉम्पलेक्स उदयपुरवाटी का स्वामी शंकरलाल अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 16 बसन्त विहार स्थित अपने रिहायशी मकान के गोदाम में जनरल व किराणा सामान में छिपाकर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर पटाखे रखता है। तुरन्त चैक करने पर अवैध रूप से रखे हुये पटाखे इसके गोदाम में मिल सकते है। आदि सूचना पर मन थानाधिकारी द्वारा हमराही जाप्ते के साथ विधिक प्रक्रिया अनुसार शंकरलाल अग्रवाल पुत्र हनुमान प्रसाद जाति महाजन उम्र 66 साल निवासी वार्ड नं. 16 बसन्त विहार कस्बा उदयपुरवाटी पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझुनू के मकान की तलाशी ली तो मकान के भीतर बने गोदाम में किराणा व जनरल सामान के बीच विस्फोटक सामग्री पटाखे विभिन्न किस्मो के एक प्लास्टिक के बोरे व एक बड़े कार्टून में भरे हुये मिले जिनका वजन करीब 60 किलो है पड़े मिले।
इस बाबत शंकरलाल को उक्त पटाखे अपने कब्जे में रखने व बिक्री करने बाबत शंकरलाल अग्रवाल को लाइसेंस व अनुज्ञापत्र के बारे मे पूछा गया तो अपने पास कोई लाइसेस व अनुज्ञापत्र नही होना बताया जिस पर उक्त शख्स का कृत्य जुर्म धारा 5 / 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होने से थाना पर अभियोग संख्या 322 / 2023 धारा उपरोक्त में दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा पटाखों व विस्फोटक सामग्री को जप्त किया गया।