झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक बाइक को तेज रफ्तार से दौड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक पुलिस चौकी के सामने दो-तीन चक्कर लगाते हुए बाइक का अगला पहिया हवा उठाकर स्टंटबाजी कर रहा है। इस दौरान वह कभी भीड़ तो कभी बस को ऑवरटेक करते हुए दिख रहा है। मामला झुंझुनूं के गढ़ागौड़जी कस्बे का है।
युवक के स्टंटबाजी करने के कई वीडियो भी सामने आए है। जिस जगह का ये वीडियो बनाया गया वह कस्बे की सबसे व्यस्तम जगह है। रोडवेज बस स्टैंड, बाजार सहित और थाना भी उसी जगह मौजूद है। ऐसे में यहां लोगों को अवागमन भी ज्यादा है। इसके बावजूद युवक ने लोगों की जान की परवाह किए बगैर भीड़भाड वाले क्षेत्र में तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाई और स्टंटबाजी की।
जांच में सामने आया कि युवक लंबे समय से स्टंटबाजी कर रहा है। इसकी रील बनाकर वह सोशल मीडिया पर डालता है। युवक थाना के पास ही नहीं कस्बे के सरकारी कॉलेज, बस स्टैंड, झुंझुनूं रोड़ सहित कई अलग-अलग जगह पर स्टंटबाजी करता है। जिसके कई वीडियो सामने आए हैं।
हाल ही में थान के सामने की गई स्टंटबाजी का वीडियो युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि युवक काफी समय से स्टंट कर रहा है। कई बार हादसा भी होते-होते बचा है। इसके बाद भी अब तक युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।