झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी कस्बे के अनाज मंडी स्थित अग्रवाल समाज भवन में बुधवार देर शाम को अग्रवाल समाज की बैठक का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष विजेश शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में अग्र महाकुंभ जागृति सम्मेलन को लेकर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक लोगों के भाग लेने का आह्वान किया गया।
बैठक में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विजेश शाह ने कहा कि हमें समाज की एकता के लिए, युवाओं के भविष्य, व्यापारियों की सुरक्षा तथा राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हमें एकजुट होकर भागीदारी निभानी चाहिए।
समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर होने वाली महाकुंभ मे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव एवं ढाणी में जाकर पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा तथा महाकुंभ को लेकर विधानसभा के प्रत्येक गांव, ढाणी, कस्बा व शहर में अग्रवाल समाज के लोगों की बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र से समाज के लोग बसों व निजी वाहनों के माध्यम से गांव से सैकड़ों की संख्या में महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए जयपुर जाएंगे।
इसके लिए विधानसभा में गांव गांव जाकर बैठक आयोजित करने हेतु एक समिति का गठन किया गया। समाज के युवाओं की बनाई गई टीम लोगों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समाज को विकास की गति ले जाने में समाज के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस दौरान 23 जुलाई को होने वाली महाकुंभ को लेकर युवाओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है, जो गांव, ढाणी व कस्बों में जाकर समाज के लोगों से महाकुंभ में शामिल होने का आह्वान कर रहे है। इस मौके पर श्यामसुंदर जालान, समाज प्रमुख सुरेश कानोड़िया, बुधराम गुप्ता, प्रदीप झुंझुनूं वाला, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष झण्डीप्रसाद हिम्मतरामका, नवल-किशोर सुल्ताना, श्याम लाल कांकरीया, कैलाश गर्ग, महेन्द्र गुप्ता, सुरेश कांकरीया, संजय नालपुरीया, अनिल गुप्ता, विजेश गर्ग सहित समाज के अनेक लोग मौजूद थे।