झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : खेतड़ी नगर में शनिवार रात बुजुर्ग दंपती के हाथ पैर बांधकर बदमाशों ने तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। बदमाश नकदी व जेवरात भी लूट ले गए। पुलिस, एफएसएल व डॉग स्क्वायड ने मौका जांच की। मामला रुपयों के लेनदेन व किसी परिचित से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है।
बुजुर्ग दंपती की हत्या कर जेवरात व नकदी लूट ले जाने वाले हत्यारों का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह ब्लाइंड मर्डर रुपए के लेनदेन को लेकर होना प्रतीत हो रहा है। बुजुर्ग दपंती रुपए उधार देते थे। पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ भी की है। इनमें एक व्यक्ति व एक महिला पर भी शक है। जिनका दंपती के घर आना-जाना था।
एसपी श्यामसिंह के सुपरविजन व एएसपी डॉ. तेजपालसिंह के नेतृत्व में दो डीएसपी व पांच थानाधिकारी टीम गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रहे हैं। केसीसी टाउनशिप के क्वार्टर में रहने वाले दर्शन सिंह (75) व उनकी पत्नी महेंद्र कौर (70) की शनिवार रात हत्या कर दी गई थी। दंपती की बहू भूपिंदर कौर ने बताया कि मम्मी महेंद्र कौर के जेवरात में दो सोने की चैन, दो सोने के कड़े, तीन सोने की अंगुठी थी। एक सोने की चेन, दो अंगुठी, दो सोने के कड़े मम्मी ने पहने हुए थे।
आलमारी का लॉक खोलकर जेवरात चुराए हैं
दंपती के बहू ने बताया कि कमरे में आलमारी को खोल कर देखा तो जेवरात गायब व डब्बे खाली थे। आलमारी का लॉकर टूटा हुआ नहीं मिला चाबी से ही खोला गया था। अजमेर में मकान ले रहे हैं, जिसके लिए तीन जुलाई को दो लाख रुपए व चार जुलाई को सात लाख रुपए भेजे थे। चार जुलाई को मम्मी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने बताया था कि ये रूपए तो भेज दिए बाकी के भी जल्द भेज दूंगी। जिनको दे रखे हैं उनके पास से आने वाले हैं।
घटना का ब्योरा
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड से सेवानिवृत्त फिटर कर्मचारी दर्शन सिंह (75) पुत्र अवतार सिंह, अपनी पत्नी महेंद्र कौर (70) के साथ केसीसी के आवासीय से क्वार्टर में रहते थे। रात में बदमाशों ने मकान में घुसकर दोनों के हाथ पैर बांध दिए और मुंह में तौलिया ठूंस दिया। बदमाशों ने तकिए से गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात का रविवार को उस समय पता चला जब सुबह सात बजे पानी सप्लाई आने पर पड़ोस की महिला ने आवाज लगाई। कोई आवाज नहीं आने पर महिला ने जाकर देखा तो दोनों मृत व हाथ पैर बंधे हुए थे। दर्शनसिंह के पड़ोसी ने बताया कि शनिवार रात 9: 39 बजे आंटी महेंद्र कौर के नंबर पर दो बार फोन किया था, टिनशेड को लेकर बात करनी थी। फोन नहीं उठाया। पड़ौसी युवक ने बताया कि वह रात करीब 12:30 बजे टॉयलेट करने बाहर आया तो देखा दरवाजा खुला हुआ था और टीवी चल रहा था। शनिवार देर रात बरसात भी आ रही थी, ऐसे में हमने दरवाजे बंद कर रखे थे। बड़ा बेटा रहता है अजमेर, छोटा है लापता … दंपती काफी समय से अकेले ही रह रहे थे। उनका बड़ा बेटा सुरेंद्र शादी के बाद से ही ससुराल अजमेर में रहने लगा। सुरेंद्र अजमेर में होटल चलाता है। सुरेंद्र के दोस्त अशोक ने बताया कि सुरेंद्र 28 मार्च को कॉपर आया था। दर्शनसिंह के दो बेटे थे, छोटा बेटा सरजीत 1993 से लापता है। सुरेंद्र ने बताया कि 1993 में सभी मुबंई गए थे तब छोटा भाई 10वीं में पढ़ता था । मुंबई में सरजीत को कॉपर का ही जमरूद्दीन मिला वह लेकर चला गया, जिसके बाद सरजीत नहीं लौटा। सुरेंद्र ने बताया कि मम्मी को आस थी कि सरजीत कभी लौट कर आएगा। इसी कारण दोनों ने कॉपर नहीं छोड़ा।
पुलिस डॉग 200 मीटर चला
सूचना पर एसपी श्यामसिंह, एएसपी डॉ. तेजपाल, खेतड़ी डीएसपी हजारीलाल खटाना, बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी, सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम, पचेरी थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर, बबाई थानाधिकारी गोपालसिंह, मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल पहुंचे। एफएसएल टीम ने सैंपल लिए वहीं पुलिस डॉग मृतक के घर से दो सौ मीटर तक जाकर रुक गया। एसपी श्यामसिंह स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एक पखवाड़े में छह घटना, एक का भी नहीं हुआ खुलासा
थाना क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े में छह घटना घट चुकी हैं, लेकिन एक का भी खुलासा नहीं हुआ, शराब ठेके पर फायरिंग व लूट, केसीसी टाउनशिप फायरिंग की घटना मुख्य हैं। इसी प्रकार केसीसी थर्ड सेक्टर में छोटेलाल दौचानियां के मकान, गोठड़ा बाइपास स्थित बनवारीलाल सैनी के घर से दिन दहाड़े अज्ञात चोर लाखों रुपए के जेवरात चोरी का भी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है।